Aadhaar Card की फोटोकॉपी पहचान बताने के लिए करते हैं सब्मिट तो हो जाएं सावधान! जान लें इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है या नहीं
Advertisement
trendingNow11235755

Aadhaar Card की फोटोकॉपी पहचान बताने के लिए करते हैं सब्मिट तो हो जाएं सावधान! जान लें इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है या नहीं

Aadhaar Card Status: आधार कार्ड का वर्तमान में काफी जगह पर इस्तेमाल होता है. ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल जरूर रहता है कि कहीं इसका कोई गलत इस्तेमाल न कर ले.

Trending Photos

आधार कार्ड

Aadhaar Card Download: वर्तमान समय में आधार कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसकी जरूरत लगभग हर जरूरी काम में पड़ती है. आधार कार्ड के बिना कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है तो वहीं अपनी पहचान दर्ज करने के लिए आजकल हर जरूरी जगह पर आधार कार्ड दर्शाना होता है. आधार कार्ड अब जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप अपनी पहचान साबित करने के लिए कहीं आधार कार्ड की फोटोकॉपी देते हैं या अपना आधार नंबर बताते हैं तो क्या इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है या नहीं?

कई जगह इस्तेमाल होता है आधार नंबर

बैंक अकाउंट खुलवाना हो, कहीं यात्रा करनी हो तो टिकट बुकिंग के लिए, किसी सरकारी सेवा के लिए, होटल में रुकने, नौकरी ज्वॉइन करने जैसे आदि कामों के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में लोग अपना आधार नंबर कई एजेंट्स को भी दे देते हैं. साथ ही कई बार आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी देनी पड़ जाती है. ऐसे में कुछ लोगों को आधार नंबर के मिसयूज होने का भी खतरा सताता है. हालांकि आपको ये बता दें कि आधार नंबर बताने से इसका गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

नहीं पहुंचा सकता नुकसान

UIDAI के मुताबिक बस आपका आधार नंबर जानने से कोई आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता. यह किसी भी अन्य पहचान दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि की तरह है, जिसे आप सर्विस प्रोवाइडर के साथ काफी सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं.

इसके बजाय आधार कार्ड पहचान के लिए तुरंत सत्यापन योग्य है और इसलिए अधिक विश्वसनीय है. साथ ही आधार अधिनियम 2016 के अनुसार आधार कार्ड को भौतिक या इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रमाणीकरण या ऑफलाइन सत्यापन किया जा सकता है.सत्यापन फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन, ओटीपी प्रमाणीकरण और क्यूआर कोड आदि के माध्यम से किया जाता है.

सजा का प्रावधान

ऐसे में यदि आप अपनी पहचान साबित करने के लिए आधार का उपयोग करते हैं तो इसकी नकल करना लगभग असंभव है. लोग पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि जैसे अन्य पहचान दस्तावेज स्वतंत्र रूप से दे रहे हैं. वहीं कोई धोखाधड़ी होती है तो कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​उन्हें कानून के अनुसार संभालती हैं. आधार पर भी यही तर्क लागू होगा.

वास्तव में आधार कई अन्य पहचान दस्तावेजों की तुलना में अधिक सुरक्षित है, क्योंकि अन्य आईडी के विपरीत आधार बायोमेट्रिक और ओटीपी प्रमाणीकरण और क्यूआर कोड के माध्यम से तुरंत सत्यापित किया जा सकता है. इसके अलावा आधार अधिनियम, 2016 के तहत जब भी कोई व्यक्ति आपके आधार नंबर का दुरुपयोग करता है या आपको कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो जुर्माना और कारावास सहित कठोर सजा का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें: Train Cancel List: रेल में सफर करने से पहले जान लें ये अहम जानकारी, आज कई ट्रेन हैं रद्द

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के नए दाम जान लें, ये है आपके शहर में कीमत

Trending news