1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी कारें, मारूति सुजुकी की गाड़ियों में भी होगा 20,000 रुपए तक का इजाफा
Advertisement
trendingNow1278074

1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी कारें, मारूति सुजुकी की गाड़ियों में भी होगा 20,000 रुपए तक का इजाफा

देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी की कारें भी नए साल यानी 2016 से महंगी हो जाएंगी। इनमें 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। कंपनी ने इस कदम के पीछे कच्चे माल की लागत के बढ़ने को कारण बताया है।

1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी कारें, मारूति सुजुकी की गाड़ियों में भी होगा 20,000 रुपए तक का इजाफा

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी की कारें भी नए साल यानी 2016 से महंगी हो जाएंगी। इनमें 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। कंपनी ने इस कदम के पीछे कच्चे माल की लागत के बढ़ने को कारण बताया है।

पिछले दिनों प्रतिस्पर्धी हुंडई मोटर इंडिया ने जनवरी से अपनी कारों में 30 हजार रुपये तक की वृद्धि का ऐलान किया था। टोयोटा, मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू भी कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की ओर से बताया गया कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत के कमजोर होने, प्रशासनिक व अन्य लागत बढ़ने से मूल्यवृद्धि जरूरी हो गई थी। एमएसआई की कारों की रेंज में 2.53 लाख रुपये की अल्टो-800 से लेकर 13.74 लाख रुपये की एस-क्रॉस तक शामिल हैं। जानकारों के मुताबिक वाहन कंपनियां साल के इस समय के आसपास ऐसी घोषणाएं करती हैं।

Trending news