चंदा कोचर के खिलाफ FIR दर्ज करने वाले CBI एसपी का दिल्ली से रांची ट्रांसफर
topStories1hindi492903

चंदा कोचर के खिलाफ FIR दर्ज करने वाले CBI एसपी का दिल्ली से रांची ट्रांसफर

सुधांशु धर ने ही FIR की कॉपी पर साइन किया था, जिसके बाद 24 जनवरी को महाराष्ट्र में चार ठिकानों पर छापे मारे गए थे.

चंदा कोचर के खिलाफ FIR दर्ज करने वाले CBI एसपी का दिल्ली से रांची ट्रांसफर

नई दिल्ली: चंदा कोचर, दीपक कोचर और वीएन धूत के मामले की जांच कर रहे CBI ऑफिसर का तबादला कर दिया गया है. CBI के बैंकिंग एंड सिक्योरिटीज फ्रॉड सेल के SP सुधांशु धर मिश्रा को रांची भेज दिया गया है. सुधांशु धर ने ही FIR की कॉपी पर साइन किया था, जिसके बाद 24 जनवरी को महाराष्ट्र में चार ठिकानों पर छापे मारे गए थे. धर की जगह विश्वजीत दास को बैंकिंग एंड सिक्योरिटीज फ्रॉड सेल का SP नियुक्त किया गया है. वे पहले CBI के कोलकाता स्थित इकोनॉमिक ऑफेंस ब्रांच में एसपी थे.


लाइव टीवी

Trending news