Government Scheme For Students: केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से स्टूडेंट्स के लिए कई खास स्कीम चलाई जा रही हैं, जिससे वह अपनी पढ़ाई को सही तरीके से कर सकें. आइए जानिए अब सरकार की ओर से क्या बड़ी जानकारी दी गई है-
Trending Photos
Central Government Scheme: केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से स्टूडेंट्स के लिए कई खास स्कीम चलाई जा रही हैं, जिससे वह अपनी पढ़ाई को सही तरीके से कर सकें. हाल ही में एक पोस्ट में देखा गया है कि केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से ग्यारहवीं से लेकर स्नातक तक के स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप (Free Laptop Yojana) दिए जा रहे हैं. आइए जानें कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन और क्या है इस मैसेज का सच-
PIB ने किया ट्वीट
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि एक वेबसाइट 'http://pmssgovt.online' में दावा किया जा रहा है कि 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय लैपटॉप योजना 2022' योजना के तहत सरकार ग्यारहवीं क्लास से स्नातक तक के स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप देने का दावा क रही है.
A website 'https://t.co/YwKnUPKbbV' is claiming to offer free laptops to Class XI - graduate students in the name of 'Prime Minister National Laptop Scheme 2022' PIBFactCheck
The Website is Fake
The Government of India is not running any such scheme pic.twitter.com/yZk1V3tA7H
PIB Fact Check (PIBFactCheck) October 10, 2022
>> फैक्ट चेक करने के बाद पीआईबी ने बताया है कि यह वेबसाइट पूरी तरह से फेक है.
>> केंद्र सरकार की ओर से इस तरह की कोई भी स्कीम नहीं चलाई जा रही है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर करें संपर्क
पीआईबी ने आगे कहा है कि अगर आपको केंद्र सरकार किसी भी स्कीम के बारे में जानकारी लेनी है तो आप सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करें. इसके अलावा किसी भी अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से मिली जानकारी पर यकीन न करें.
वायरल मैसेज का आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक
बता दें कई बार सोशल मीडिया के दौर में गलत खबरों वायरल होने लगती हैं. अगर आपको आपके सोशल मीडिया अकाउंट या वाट्सऐप पर आई किसी खबर पर शक हो रहा है तो आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप व्हाट्सएप नंबर 8799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर जानकारी भेज सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर