LPG Cylinder Price: बड़ी खुशखबरी! एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे, अब इतनी हो गई कीमत?
Advertisement
trendingNow11634812

LPG Cylinder Price: बड़ी खुशखबरी! एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे, अब इतनी हो गई कीमत?

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की नई कीमत आज से लागू हो गई है. एलपीजी सिलेंडर के लिए आज से आपको 91.50 रुपये कम चुकाने होंगे. आइए जानते हैं कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब कितनी हो गई है.

LPG Cylinder Price: बड़ी खुशखबरी! एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे, अब इतनी हो गई कीमत?

Commercial Cylinder New Price: आज (1 अप्रैल को) नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत पर सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम घट गए हैं. सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में कमी की है. कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये घटाए गए हैं. आज से ही नए रेट लागू किए गए. इससे लोगों को राहत मिलेगी. बता दें कि पिछले महीने ही कमर्शियल सिलेंडर में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और अब उसमें 91.50 रुपये की कटौती की गई है. इसके अलावा घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको उतने ही रुपये चुकानें होंगे जितने पहले देते थे.

कितनी हुई कमर्शियल सिलेंडर की कीमत?

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज 1 अप्रैल से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये और चेन्नई में 2192.50 रुपये हो गई है. पहले इसका दाम दिल्ली में 2119.50 रुपये, कोलकाता में 2221.50 रुपये और मुंबई में 2071.50 रुपये था. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती हुई है.

घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं

गौरतलब है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत देश की राजधानी दिल्ली में 1,103 रुपये है. वहीं, कोलकाता में यह 1,129 रुपये का मिलेगा. मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 1102.50 रुपये है. चेन्नई में ये खरीदने के लिए आपको 1118.50 रुपये देने पड़ेंगे.

घरेलू सिलेंडर की कीमत  
शहर रेट
दिल्ली 1,103
कोलकाता 1,129
मुंबई 1102.50
चेन्नई 1118.50
श्रीनगर 1219
पटना 1201
आईजोल 1255
अहमदाबाद 1110
भोपाल 1118.50
जयपुर 1116.50
रांची 1160.50
बेंगलुरु 1115.50

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news