बंपर कमाई का मौका! 828 और 880 रुपए लगाकर आप बन सकते हैं लखपति, 7 July डेट कर लें सेव
Advertisement
trendingNow1934278

बंपर कमाई का मौका! 828 और 880 रुपए लगाकर आप बन सकते हैं लखपति, 7 July डेट कर लें सेव

कम समय में मोटी कमाई करना चाहते (Earn Money) हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. स्पेशलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science and Technology) का IPO आ रहा है. देखें डिटेल.

बंपर कमाई का मौका! 828 और 880 रुपए लगाकर आप बन सकते हैं लखपति, 7 July डेट कर लें सेव

नई दिल्ली: दुनिया में हर कोई जल्द से जल्द अमीर बनना चाहता है. अगर आप भी कम समय में मोटी कमाई करना चाहते (Earn Money) हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है. आप शेयर मार्केट (Share Market) से आईपीओ (IPO) के जरिए पैसे लगाकर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. स्पेशलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science and Technology) का IPO आ रहा है. यहां देखें डिटेल और आज ही करें प्लान.

कंपनी का शानदार आगाज 

Clean Science IPO बुधवार यानी 7 जुलाई को निवेश के लिए खुलेगा. गौरतलब है कि इसी दिन GR Infraprojects का इश्यू भी आ रहा है. आपको बता दें कि 9 जुलाई तक GR Infraprojects IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. बताया जा रहा है कि कंपनी की लिस्टिंग BSE और NSE पर 19 जुलाई को हो सकती है. इसके शेयर 828 से 837 रुपये में मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- Retirement के बाद पैसों की दिक्कत नहीं! इन Government Scheme से हर महीने होगी Regular Income

दुनिया भर की चुनिंदा कंपनी में एक 

क्लीन साइंस (Clean Science) इन-हाउस कैटालिटिक प्रोसेस के जरिए प्रोडक्ट बनाती है. ये कंपनी दुनिया भर की चुनिंदा कंपनियों में शामिल है. ग्लोबल वार्मिंग के बीच यह नई टेक्नोलॉजी है जो इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ कम खर्चिला है. क्लीन साइंस टेक MEHQ, BHA, एनिसोल और 4-MAP जैसी स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. इसके अलावा ये कंपनी परफॉर्मेंस केमिकल्स, FMCG केमिकल्स साथ मेडिसिन बनाने में काम आने वाली फार्मा केमिकल्स भी बनाती है.

आईपीओ का इश्यू प्राइस

इस धमाकेदार कंपनी Clean Science के इश्यू का प्राइस बैंड फिलहाल 880-890 रुपए प्रति शेयर तय हुआ है. कंपनी इस IPO से 1546.62 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी का इश्यू पूरी तरह 'ऑफर फॉर सेल' होगा. आपको बता दें कि इस इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है.

VIDEO

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए काम की खबर! सरकार ने DA समेत की ये 6 बड़ी घोषणा

कौन होंगे प्रमोटर्स

इसमें कंपनी के मौजूदा प्रमोटर अशोक रामनारायण बूब, कृष्णकुमार रामनारायण बूब, सिद्धार्थ अशोक सिकची और पार्श अशोक माहेश्वरी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. गौरतलब है कि IPO से जुटाए गए फंड में कंपनी को हिस्सा नहीं मिलेगा. यह पूरी रकम कंपनी के उन प्रमोटर्स के पास जाएगी जो अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. कुल मिलकर पूरा फायदा प्रमोटर्स के हिस्से होगा.

कंपनी की बैलेंस शीट

पुणे की इस स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी की कुल आमदनी 31 दिसंबर, 2020 को खत्म हुई तिमाही में 398.46 करोड़ रुपये थी. जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का टोटल इनकम 322.86 करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर तिमाही मे कंपनी का नेट प्रॉफिट 145.27 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह केवल 65.96 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, कंपनी का कुल कर्ज 65 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने भारत सहित चीन, यूरोप, अमेरिका, ताइवान, दक्षिण कोरिया और जापान सहित कई देशों में अपने ग्राहक बनाए हुए हैं. कंपनी का दो-तिहाई से अधिक रेवेन्यू केमिकल्स के एक्सपोर्ट से आता है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news