Eicher Motors को बड़ी राहत... तमिलनाडु सरकार ने वापस लिया 100 करोड़ से ज्यादा का GST नोटिस
Advertisement
trendingNow12365642

Eicher Motors को बड़ी राहत... तमिलनाडु सरकार ने वापस लिया 100 करोड़ से ज्यादा का GST नोटिस

Eicher Motors News: तमिलनाडु सरकार की ओर से की गई जीएसटी मांग के खिलाफ कंपनी द्वारा दायर अपील के बाद अब 129.79 करोड़ रुपये से संशोधित कर कुल 26.97 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

Eicher Motors को बड़ी राहत... तमिलनाडु सरकार ने वापस लिया 100 करोड़ से ज्यादा का GST नोटिस

Eicher Motors: आयशर मोटर्स को तमिलनाडु सरकार से एक बड़ी राहत मिली है. कंपनी की ओर से शुक्रवार को कहा गया है कि तमिलनाडु में कर प्राधिकरण द्वारा (वस्तु एवं सेवाकर) जीएसटी मांग आदेश को अपील करने पर 129.79 करोड़ रुपये की मूल राशि से घटाकर 26.97 करोड़ रुपये कर दिया गया है. 

30 दिसंबर 2023 को चेन्नई उत्तर आयुक्तालय ने Eicher Motors से कुल 129.79 करोड़ रुपये की मांग की थी. इस राशि में 117.99 करोड़ रुपये की कर मांग और 11.79 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल था. 

आयशर मोटर्स ने एक नियामकीय सूचना में कहा, "तमिलनाडु सरकार की ओर से की गई जीएसटी मांग के खिलाफ कंपनी द्वारा दायर अपील के बाद अब 129.79 करोड़ रुपये से संशोधित कर कुल 26.97 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इस राशि में 24.52 करोड़ रुपये की कर मांग और 2.45 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल है.

कंपनी पर कोई प्रासंगिक प्रभाव नहीं

यह मामला वित्तवर्ष 2017-18 के लिए कंपनी द्वारा भुगतान किए गए 'आउटपुट टैक्स' देयता के बजाय लौटाई गई सामग्री पर ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ को वापस न करने से संबंधित है. आयशर मोटर्स ने कहा है कि कंपनी के आकलन के आधार पर उपरोक्त संशोधित मांग कायम रखने योग्य नहीं है और कंपनी आदेश के खिलाफ अपील दायर करने सहित सभी विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है. कंपनी ने यह भी कहा है कि इससे उसके वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रासंगिक प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Trending news