FIR Against amazon.in : अमेजन के खिलाफ एक और मामले में महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज की गई है. इस बार अमेजन पर अबॉर्शन से जुड़ी दवा बिना किसी प्रिसक्रिप्शन के बेचने का आरोप है. साथ ही दवा की डिलीवरी के साथ इसका बिल भी नहीं दिया गया.
Trending Photos
FIR Against amazon.in : ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (amazon.in) के खिलाफ फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) महाराष्ट्र ने एफआईआर दर्ज की है. फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ने पाया कि कंपनी की तरफ से अबॉर्शन ड्रग (Abortion Drug) को ऑनलाइन बेचा जा रहा था. इसके बिक्री के लिए वेबसाइट किसी प्रकार का प्रिसक्रिप्शन भी नहीं मांग रही थी.
एफडीए ने अपनी जांच में पाया कि A-Kare ब्रांड की अबॉर्शन से जुड़ी दवा का ऑर्डर अमेजन ने स्वीकार कर लिया. इसके लिए ऑर्डर करने वाले से किसी प्रकार का प्रिसक्रिप्शन भी नहीं मांगा गया. कुछ समय बाद दिए गए एड्रेस पर 'A-Kare' ब्रांड की अबॉर्शन से जुड़ी दवा डिलीवर भी हो गई. हालांकि इसके साथ किसी प्रकार का बिल नहीं दिया गया.
डिलीवरी में दर्शाया गया कि संबंधित दवा ओडिशा से डिलीवर की गई थी. लेकिन जांच में पाया गया कि दवा ओडिशा में किसी विक्रेता के यहां से डिलीवर नहीं हुई बल्कि सेलर आईडी एक अन्य शख्स के नाम से रजिस्टर्ड थी. आपको बता दें इससे पहले भी अमेजन पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगा है. उस समय भी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.