Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप भी कहीं हवाई यात्रा (Cheap Air Ticket) की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप बेहद सस्ते में हवाई यात्रा कर सकते हैं. इंडिगो (Indigo) अपनी 15वीं वर्षगांठ (15th Anniversary Sale) पर ग्राहकों के लिए खास आफर पेश कर रहा है. इसके तहत आप बहुत ही कम पैसे में सफर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस आफर के बारे में.
इंडिगो ने इसके बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा है कि इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 915 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं. यात्री 1 सितंबर, 2021 से 26 मार्च 2022 के बीच घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
Time for SALE-brations! Grab the best fares, pack your bags and make that much awaited trip happen. Book now https://t.co/i2TT16rSey #15YearsOfBeing6E #LetsIndiGo #Aviation pic.twitter.com/Enb8a6UpFV
— IndiGo (@IndiGo6E) August 4, 2021
ये भी पढ़ें- LIC की योजना में मिल रहा है ₹1 करोड़ रुपये का फायदा, जानिए इस सुपरहिट प्लान की डिटेल
दरअसल, इंडिगो अपनी 15वीं एनिवर्सरी मना रहा है. इसके तहत ग्राहकों को ये आफर दिया जा रहा है. इस ऑफर का फायदा आप आज से यानी 4 अगस्त से 6 अगस्त तक ले सकते हैं.
इस ऑफर के साथ ग्राहकों को HSBC क्रेडिट कार्ड पर एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. ग्राहकों को 5 %एक्स्ट्रा कैश बैक ऑफर मिलेगा जो 3000 रुपये के मिनिमम ट्रांजेक्शन पर मिलेगा और यह कैशबैक 750 रुपये तक होगा.
ये भी पढ़ें- PNB, HDFC, AXIS Bank और SBI की Fixed Deposits पर मिल रहा बंपर लाभ, जानिए Latest Interest Rates
इस खास ऑफर के साथ फास्ट फॉरवर्ड 6E Flex, 6E Bagport जैसी सुविधा सिर्फ 315 रुपये के एक्स्ट्रा पेमेंट पर मिलेगी. इसके अलावा 315 रुपये के अतिरिक्त भुगतान पर कार रेंटल सुविधा भी मिलेगी.
गौरतलब है कि यात्रि अगरताल, आगरा, अहमदाबाद, आइजवाल, अमृतसर, औरंगाबाद, बगडोरा, बैंगलोर, बेलगाम, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली, डिब्रूगढ़, दीमापुर, गया, गोआ, गोरखपुर, गुवाहटी, हुवली, हैदराबाद, इम्फाल, इंदौर, जयपुर, जम्मू, जोधपुर, जोरहट, कन्नूर, कोच्चि, कोल्हापुर, कोलकाता, कोजिकोड़ा, लेह, लखनऊ, मदुरई, मंगलौर, मुंबई, मैसूर, नागपुर, पटना, पोर्ट ब्लेर, प्रयागराज, पुणे, रायपुर, राजमुंदरी, रांची, शिलांग, शिरडी, सिलचर, श्रीनगर, सूरत, त्रिचुरापल्ली, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, तूतीकोरिन, उदयपुर, बडोदरा, वाराणसी, विजयवाड़ा और विशापट्टनम से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV