Cheap Flight Ticket: हफ्ते में इस द‍िन म‍िलती है सबसे सस्ती फ्लाइट ट‍िकट, पैसे बचाने का यह धांसू जुगाड़ सबको नहीं पता
Advertisement
trendingNow12536174

Cheap Flight Ticket: हफ्ते में इस द‍िन म‍िलती है सबसे सस्ती फ्लाइट ट‍िकट, पैसे बचाने का यह धांसू जुगाड़ सबको नहीं पता

How To Get Cheap Ticket: फेस्‍ट‍िव सीजन या किसी खास मौके पर सफर करने से पहले टिकट बुक करने से बचें, क्योंकि उस दौरान कीमतें ज्‍यादा होती हैं. अगर आप क‍िसी दूसरे देश ट्रैवल का प्‍लान कर रहे हैं तो कोश‍िश करें ट‍िकट की बुकिंग 60 दिन पहले ही कर लें.

Cheap Flight Ticket: हफ्ते में इस द‍िन म‍िलती है सबसे सस्ती फ्लाइट ट‍िकट, पैसे बचाने का यह धांसू जुगाड़ सबको नहीं पता

Flight Ticket Booking Tips: अगर आप भी अक्‍सर फ्लाइट से सफर करते हैं तो क्‍या आपको पता है सबसे सस्‍ती फ्लाइट ट‍िकट क‍िस द‍िन बुक होती है? इस जवाब शायद आपको पता न हो लेक‍िन हम इसमें आपकी मदद करेंगे. ट्रेन के मुकाबले फ्लाइट का सफर सभी को पसंद होता है. लेक‍िन यह कई बार आपका बजट ब‍िगाड़ देता है. लेक‍िन कुछ ट‍िप्‍स की मदद से आप फ्लाइट का सस्ता टिकट बुक करा सकते हैं. इसके ल‍िए अपको ट‍िकट बुक करते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है.

टिकट सस्ते में बुक करने के लिए दो तरीके बहुत कारगर

एक्सपीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट की टिकट सस्ते में बुक करने के लिए दो तरीके बहुत कारगर हैं. पहला, 'Fare Comparison Tools' का यूज करके अलग-अलग वेबसाइट्स पर कीमत की तुलना करें. दूसरा, रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके प्‍वाइंट कमाएं और इन प्‍वाइंट से टिकट की कीमत कम करवाएं. फ्लाइट की टिकट बुक करते समय अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं, तो आपको टिकट की कीमत में बदलाव के कारणों को समझना चाहिए. एक सामान्य नियम के अनुसार घरेलू उड़ानों के लिए टिकट प्रस्थान से 28 दिन पहले बुक करना सबसे किफायती माना जाता है.

fallback

ट‍िकट की बुक‍िंग क‍ितने द‍िन पहले कराना सही?
कई लोगों का मानना होता है क‍ि जितनी जल्दी टिकट बुक करेंगे, उतनी ही सस्ती मिलेगी. लेकिन यह हमेशा सही नहीं होता. अगर आप बहुत पहले, मान लीजिए पांच महीने से भी पहले टिकट बुक करते हैं तो हो सकता है आपको ज्‍यादा पैसा देना पड़े. लेक‍िन यद‍ि आप आखिरी समय में टिकट बुक करते हैं तो कीमतें दोगुनी भी हो सकती हैं. इसलिए, फेस्‍ट‍िव सीजन या किसी खास मौके पर सफर करने से पहले टिकट बुक करने से बचें, क्योंकि उस दौरान कीमतें ज्‍यादा होती हैं. अगर आप क‍िसी दूसरे देश ट्रैवल का प्‍लान कर रहे हैं तो कोश‍िश करें ट‍िकट की बुकिंग 60 दिन पहले ही कर लें.

क‍िस द‍िन सबसे सस्‍ती म‍िलती है फ्लाइट की टिकट?
हालांकि फ्लाइट की टिकट सबसे सस्‍ती कब म‍िलेगी? इस बारे में कोई तय न‍ियम नहीं है लेकिन कई रिपोर्ट्स और यात्रियों के अनुभव के आधार पर यह कहा जा सकता है क‍ि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को फ्लाइट टिकट सबसे सस्ती मिलती है. चाहे आप घरेलू यात्रा कर रहे हों या विदेशी, इन दिनों टिकट की कीमतें अन्य दिनों की तुलना में कम होती हैं. लेक‍िन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टिकट की कीमत ज्‍यादा होती है.

fallback

इस समय महंगी रहती है फ्लाइट ट‍िकट
आमतौर पर जनवरी, फरवरी-मार्च, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में फ्लाइट की टिकटें बहुत महंगी होती हैं. इन महीनों में न्यू ईयर, होली, दिवाली जैसे त्योहार आते हैं, जिसकी वजह से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है और टिकटें महंगी हो जाती हैं. इसलिए, अगर आप इन महीनों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको पहले से टिकट बुक कर लेनी चाहिए. आप 'फेयर कंपैरिज़न टूल्स' की मदद से अलग-अलग वेबसाइट्स पर कीमतों की तुलना करके सबसे सस्ती टिकट ढूंढ सकते हैं. 

Trending news