म्यूचुअल फंड के SIP निवेश में हाल के वर्षों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. नवंबर 2024 तक SIP अकाउंट्स की संख्या बढ़कर 10.22 करोड़ हो गई, जो अक्टूबर में 10.12 करोड़ थी.SIP खातों में यह तेजी छोटे निवेशकों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है.
SIP का एक और फायदा यह है कि यह कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है. आज कई म्यूचुअल फंड्स सिर्फ 20 रुपये प्रतिदिन के निवेश की अनुमति देते हैं. छोटे-छोटे निवेश जब कंपाउंडिंग के साथ जुड़ते हैं, तो यह समय के साथ बड़ी रकम में बदल जाते हैं.
अगर आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में 20% स्टेप अप के साथ 20 रुपये रोजाना यानी 600 रुपये महीना SIP में निवेश करते हैं तो 20 साल में यह फंड 34 लाख रुपये तक बढ़ सकता है. यह मानते हुए कि 14% का वार्षिक रिटर्न मिलता है. इस लिहाज से देखें तो पहले साल में केवल 7200 रुपये की जरूरत होगी.
यदि आप 14% वार्षिक रिटर्न की उम्मीद करते हैं, तो आपका कुल निवेश 20 साल में 13.44 लाख रुपया होगा, जबकि रिटर्न के रूप में आपको 20.54 लाख रुपये मिलेंगे. इस तरह कुल मिलाकर आपके पास 33.98 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा. यह खासकर उन लोगों के लिए आइडियल इन्वेस्टमें है जो छोटी-छोटी बचत के साथ बड़े लक्ष्यों को हासिल करना चाहते हैं.
हालांकि, SIP निवेश के साथ जोखिम भी जुड़े होते हैं. चूंकि यह निवेश इक्विटी मार्केट पर आधारित है, बाजार में उतार-चढ़ाव का असर आपके रिटर्न पर पड़ सकता है. इसलिए, SIP में निवेश करने से पहले अपनी जोखिम उठाने की क्षमता और वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखना ज़रूरी है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़