Income Tax: इसे कहते हैं शानदार बजट की शुरुआत! इतनी कमाई पर नहीं देना कोई इनकम टैक्स
topStories1hindi1550935

Income Tax: इसे कहते हैं शानदार बजट की शुरुआत! इतनी कमाई पर नहीं देना कोई इनकम टैक्स

Income Tax Return: देश में कमाई की एक सीमा निर्धारित की गई है. उस सीमा से ज्यादा कमाने वालों से टैक्स वसूल किया जाता है. इसे इनकम टैक्स (Income Tax) कहते हैं. यह जिसकी जैसी कमाई होती है उसी के मुताबिक लिया जाता है. इसे कई कैटेगरी में बांटा गया है. सरकार इस टैक्स से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी देती है और देश के विकास में इसका इस्तेमाल किया जाता है. 

Income Tax: इसे कहते हैं शानदार बजट की शुरुआत! इतनी कमाई पर नहीं देना कोई इनकम टैक्स

Income Tax Slab Rate: साल में जब बजट आता है तो सबसे पहले सबकी नजर बटज में इनकम टैक्स स्लेब में मिलने वाली छूट पर होती है. क्योंकि इनकम टैक्स (Income Tax) बजट का एक ऐसा हिस्सा है जो ज्यादा से ज्यादा लोगों से सीधा जुड़ा हुआ है. कोई नौकरी करने वाला हो या बिजनेस करने वाला हो. चाहे इनकम टैक्स के दायरे में आता हो या न आता हो, सभी का इसमें इंट्रेस्ट होता है. इसलिए बजट में सभी की निगाहें इसपर टिकी होती हैं. 


लाइव टीवी

Trending news