अनिल अंबानी के लौट रहे हैं अच्छे दिन, इस खबर के आते ही शेयर में लौटी 'पावर', कमाई जान भूल जाएंगे अंबानी-अडानी के आंकड़े
Advertisement
trendingNow12372623

अनिल अंबानी के लौट रहे हैं अच्छे दिन, इस खबर के आते ही शेयर में लौटी 'पावर', कमाई जान भूल जाएंगे अंबानी-अडानी के आंकड़े

Anil Ambani Reliance Power Share: अनिल अंबानी ( Anil Ambani) के दिन बदलने लगे हैं. कंपनी के शेयरों में रौनक लौट आई है. अनिल अंबानी की पावर कंपनी में पावर लौट आई है. पावर ऐसी की जब बाजार गिर रहा था, जब कि उनकी कंपनी के शेयर हरे निशान पर बने हुए थे.

anil ambani

Anil Ambani Relaince Power Share: अनिल अंबानी ( Anil Ambani) के दिन बदलने लगे हैं. कंपनी के शेयरों में रौनक लौट आई है. अनिल अंबानी की पावर कंपनी में पावर लौट आई है. पावर ऐसी की जब बाजार गिर रहा था, जब कि उनकी कंपनी के शेयर हरे निशान पर बने हुए थे. जो शेयर कभी 99 फीसदी टूटकर 1 रुपये पर पहुंच गए थे, अब वो बीते 8 दिनों में 28 फीसदी तक उछल गई है. कमाई के मामले में अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर गिरते बाजार में भी हाई परफॉर्मेंशन कर रहे हैं.  कंपनी पर जैसे ही कर्ज का बोझ खत्म हुआ, निवेशकों का भरोसा उसपर बढ़ने लगा है. बजट में पावर सेक्टर को लेकर किए गए ऐलानों ने अनिल अंबानी की इस कंपनी के लिए बूस्टर डोज का काम किया है. कंपनी के कर्ज मुक्त होने के ऐलान और पावर सेक्टर को लेकर बजट में हुए ऐलान के बाद अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में दोबारा जान लौट आई है. निवेशकों का भरोसा बढ़ने का असर दिखने लगा है. 

रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी 

रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार तेजी जारी है. कंपनी ने हाल ही में खुद को कर्ज मुक्त घोषित किया है. इस ऐलान के बाद से कंपनी के शेयरों में जान लौट आई है. जो शेयर कभी 99 फीसदी तक गिर चुका था, अब वो बीते एक साल में 90 फीसदी तक तढ़ गया है. कंपनी के शेयरों में तेजी का दौर जारी है. बुधवार, 7 अगस्त को भी रिलायंस पावर के शेयर 2.63% फीसदी की तेजी के साथ 32.03 रुपये पर ट्रेड कर रहे है. इसके पहले आरपावर के शेयर 34 रुपये के आंकड़े को भी पार कर गया.  

अनिल अंबानी की कंपनी की कमाई  

रिलायंस पावर का वर्तमान मार्केट कैप 12,866.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.बता दें कि अनिल अंबानी की इस कंपनी में एलआईसी की बड़ी हिस्सेदारी है. एलआईसी के पास कंपनी के 10,27,58,930 शेयर यानी करीब 2.56 फीसदी स्टेक है.  रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी के दम पर अनिल अंबानी तेजी से कम बैक कर रहे हैं.  

 देखने पड़े थे बुरे दिन 

अनिल अंबानी की इस कंपनी को कभी बहुत बुरे दिन भी देखने पड़े, 16 मई साल 2008 में रिलायंस पावर के शेयर के दाम 260.78 रुपये प्रति शेयर पर था, जो मार्च 2020 में गिरकर सिर्फ 1 रुपये पर पहुंच गया. सोचिए उस कंपनी का, जिससे शेयर धरातल पर पहुंच गए हो.  हालांकि अब कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है. कंपनी के अच्छे दिन लौट रहे हैं. साल 2020 से अब तक कंपनी अपने निवेशकों को 2778.33 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी है. बीते पांच सालों में रिलायंस पावर के शेयर ने 821.07 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

कंपनी के शेयरों में कमाई की वजह 

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने जैसे ही अपना सारा कर्ज खत्म किया, उसके शेयरों पर इसका असर दिखने लगा. अनिल अंबानी की कर्जमुक्त कंपनी अब अपने कारोबार को बढ़ाने पर फोकस कर रही है. बजट में पावर सेक्टर के लिए कई घोषणाएं हुई, जिसका फायदा अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को भी मिलेगा. कंपनी का मुकाबला निजी कंपनियों से होगा. जिसके बाद से इसके शेयरों में और तेजी आ गई है.  

Trending news