अडानी कर रहे अपने साम्राज्य का विस्तार, ₹8100 करोड़ में की एक और मेगा डील, खरीदेंगे इस सीमेंट कंपनी में हिस्‍सेदारी
Advertisement
trendingNow12483366

अडानी कर रहे अपने साम्राज्य का विस्तार, ₹8100 करोड़ में की एक और मेगा डील, खरीदेंगे इस सीमेंट कंपनी में हिस्‍सेदारी

गौतम अडानी अपने साम्राज्य का लगातार विस्तार कर रहे हैं. गौतम अडानी की कंपनी अलग-अलग सेक्टर्स में काम कर रही है. इसी में से एक सेक्टर सीमेंट के कारोबार का है. गौतम अडानी ने अपने सीमेंट के कारोबार को और मजबूती देते हुए एक और मेगी डील की है.

 अडानी कर रहे अपने साम्राज्य का विस्तार, ₹8100 करोड़ में की एक और मेगा डील, खरीदेंगे इस सीमेंट कंपनी में हिस्‍सेदारी

Ambuja cement buys Orient Cement: गौतम अडानी अपने साम्राज्य का लगातार विस्तार कर रहे हैं. गौतम अडानी की कंपनी अलग-अलग सेक्टर्स में काम कर रही है. इसी में से एक सेक्टर सीमेंट के कारोबार का है. गौतम अडानी ने अपने सीमेंट के कारोबार को और मजबूती देते हुए एक और मेगी डील की है. अडानी समूह की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट ने 8100 करोड़ रुपये में ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) के अधिग्रहण का ऐलान किया है.  8100 करोड़ रुपये के खर्च के साथ अडानी ने ओरिएंट सीमेंट में 46 फीसदी और हिस्सेदारी खरीदी है.  

8100 करोड़ की मेगा डील  

अडानी ग्रुप की सीमेंट्स और बिल्डिंग मटेरियल कंपनी अंबुजा सीमेंट ने मंगलवार को ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) में 8100 करोड़ रुपये में 46.8 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया. अंबुजा सीमेंट्स की ओर से यह हिस्सेदारी ओसीएल के मौजूदा प्रवर्तकों और कुछ पब्लिक शेयरधारकों से खरीदी जाएगी. अधिग्रहण को पूरी तरह से आंतरिक स्रोतों से फंड किया जाएगा. कंपनी की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि अंबुजा की ओर से ओसीएल के अधिग्रहण से सीमेंट सेक्टर में स्थिति मजबूत होगी.  इसके साथ ही सीमेंट बिजनेस के लिए लॉजिस्टिक लागत में कमी आएगी और बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी होगी. 

करण अडानी के हाथों में अंबुजा की जिम्मेदारी 

अंबुजा सीमेंट्स के निदेशक करण अडानी ने कहा कि अंबुजा की ग्रोथ यात्रा में यह अधिग्रहण काफी महत्वपूर्ण है. इससे अंबुजा के अधिग्रहण के दो वर्षों के अंदर सीमेंट क्षमता 30 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) बढ़ जाएगी. करण अडानी ने आगे कहा कि ओसीएल के अधिग्रहण के जरिेए अंबुजा सीमेंट्स की क्षमता वित्त वर्ष 25 में बढ़कर 100 एमटीपीए हो जाएगी. इससे अंबुजा की सीमेंट सेक्टर में बाजार हिस्सेदारी राष्ट्रीय स्तर पर 2 प्रतिशत बढ़ जाएगी. 

ओसीएल के पास 5.6 एमटीपीए क्लिंकर क्षमता और 8.5 एमटीपीए सीमेंट क्षमता है, साथ ही क्लिंकर क्षमता को 6.0 एमटीपीए और सीमेंट क्षमता को 8.1 एमटीपीए बढ़ाने की वैधानिक मंजूरी है. इसके अलावा, ओसीएल के पास उत्तर भारत में 4 एमटीपीए की क्लिंकर के साथ एक एकीकृत इकाई (आईयू) और 6 एमटीपीए की स्प्लिट ग्राइंडिंग यूनिट (जीयू) स्थापित करने के लिए चित्तौड़गढ़ में चूना पत्थर खनन का पट्टा भी है.  

करण अडानी ने कहा, ओसीएल की एसेट्स काफी किफायती है और रेलवे साइडिंग, कैप्टिव पावर प्लांट, रिन्यूएबल एनर्जी, डब्ल्यूएचआरएस और एएफआर सुविधाओं के साथ हैं. ओसीएल का रणनीतिक स्थान पर होना, उच्च गुणवत्ता वाले चूना पत्थर भंडार और अपेक्षित वैधानिक स्वीकृतियां निकट अवधि में सीमेंट क्षमता को 16.6 एमटीपीए तक बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं. 

ओरिएंट सीमेंट और सीके बिड़ला समूह के अध्यक्ष सीके बिड़ला ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अडानी समूह, सीमेंट और बुनियादी ढांचे पर अपने मजबूत फोकस के साथ, अपने लोगों और पक्षकारों के लिए ओरिएंट सीमेंट में निरंतर विकास को चलाने के लिए आदर्श नया मालिक है. अंबुजा, अपनी सहायक कंपनियों एसीसी लिमिटेड, पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड और सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ देश भर में 20 एकीकृत सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स, 20 सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट्स और 12 बल्क टर्मिनलों के साथ अदाणी समूह की सीमेंट क्षमता को 88.9 एमटीपीए तक हो गई है.  इनपुट-आईएएनएस

Trending news