Trending Photos
नई दिल्ली: iPhone का क्रेज़ ही ऐसा है कि हर कोई इसे इस्तेमाल करना चाहता है. iPhone7 लांच हो चुका है और जल्द ही ये भारत के बाजार में दस्तक देने वाला है। इसकी कीमत 60000 रुपए के करीब बताई जा रही है.
इतना महंगा फोन खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. लेकिन मीडिया रिपोर्टों के आप महज 1700 रुपए चुकाकर आईफोन 7 खरीद सकते हैं. अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपको आइफोन महज़ 1700 रुपए की डाउन पेमेंट में मिल सकता है. इसकी बाकी की कीमत आपको किस्तों में चुकानी पड़ेगी. भारत में आइफोन की मार्केटिंग करने वाली कंपनी के सूत्रों के मुताबिक एप्पल ने अपने ग्राहकों के लिए भारत के बैंकों से अनुबंध की तैयारी की है. यानी आप भारत में एप्पल आईफोन 7 किस्तों में पैसे देकर खरीद सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड भी विकल्प जानकारी के मुताबिक अगर कंपनी का बैंकों के साथ अनुबंध सफल रहा तो आप महज 1700 रुपए की आसान किस्तों में ही आइफोन 7 हासिल कर सकते है. iPhone7 के बढ़ते क्रेज को देखते हुए बैकों ने क्रेडिट कार्ड पर बेहतरीन ऑफर शुरू किए हैं. एप्पल ने इस साल आईफोन के तीन मॉडल लांच किए है. लगभग 60,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लांच हो रहे iPhone7 को अगर आप 1700 रुपए की डाउन पेमेंट में घर ले जा सकें तो इससे बढ़िया क्या होगा.