Gold Price Today, 31 May 2021: सोने-चांदी की कीमतों में आज जोरदार तेजी है. सोना वायदा एक बार फिर 48800 के करीब पहुंच गया है. चांदी वायदा में भी 72,000 रुपये प्रति किलो के ऊपरट्रेडिंग हो रही है.
Trending Photos
Gold, Silver Rate Update, 31 May 2021: सोने-चांदी की कीमतों में आज जोरदार तेजी है. सोना वायदा एक बार फिर 48800 के करीब पहुंच गया है. चांदी वायदा में भी 72,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर ट्रेडिंग हो रही है. शुक्रवार को सोना और चांदी में एक दायरे में कारोबार हुआ था. सोना हालांकि फ्लैट बंद हुआ था लेकिन चांदी में 200 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही थी. सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों के रेट काफी बढ़े हुए हैं.
MCX Gold: शुक्रवार को सोने के जून वायदा में उतार चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिला था. हालांकि रेट 48600 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहे थे. आज सोने के जून वायदा में 250 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है और भाव 48800 के करीब हैं. मई महीने में सोना वायदा करीब 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है.
ये भी पढ़ें- कहीं आपकी जेब में पड़ा 500 का नोट नकली तो नहीं? 31 परसेंट बढ़ी 500 की जाली करेंसी, RBI की रिपोर्ट में खुलासा
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 48553/10 ग्राम
मंगलवार 48867/10 ग्राम
बुधवार 48784/10 ग्राम
गुरुवार 48581/10 ग्राम
शुक्रवार 48542/10 ग्राम
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 7400 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: शुक्रवार को चांदी में भी काफी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ था, चांदी का जुलाई वायदा आज अच्छी तेजी के साथ कारोबार करता दिख रहा है. चांदी वायदा में आज 400 रुपये प्रति किलो की तेजी दिख रही है. रेट 72000 रुपये के आस पास कारोबार कर रहे हैं.
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 71811/किलो
मंगलवार 72140/किलो
बुधवार 71411/किलो
गुरुवार 71719/किलो
शुक्रवार 71611/किलो
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 7980 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 72000 रुपये प्रति किलो पर है.
India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी है. आज सर्राफा बाजार में सोना 48975 रुपये प्रति 10 ग्राम का रेट चल रहा है जबकि शुक्रवार को भाव 48654 रुपये थे. इसी तरह चांदी में भाव भी बढ़े हैं. आज चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 71370 रुपये प्रति किलो है, जबकि गुरुवार को रेट 70500 रुपये थे.
ये भी पढ़ें- 1 June से आपकी जिंदगी में आएंगे ढेरों बदलाव! लागू होंगे ITR, PF, बैंक से जुड़े नए नियम
LIVE TV