Gold Price Today: लगातार दूसरे द‍िन सोने में बड़ी ग‍िरावट, आज ये रहा 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट
Advertisement

Gold Price Today: लगातार दूसरे द‍िन सोने में बड़ी ग‍िरावट, आज ये रहा 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

Gold Price Today : तीन द‍िन की तेजी के बाद सोने के भाव में लगातार दूसरे द‍िन ग‍िरावट आई. 52 हजार रुपये से ऊपर पहुंचने वाला सोना गुरुवार को ग‍िरकर 51 हजार के नीचे पहुंच गया. दूसरी तरफ मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज पर गोल्‍ड और स‍िल्‍वर में तेजी देखी गई.

Gold Price Today: लगातार दूसरे द‍िन सोने में बड़ी ग‍िरावट, आज ये रहा 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

Gold Price Today 7th July 2022: आयात शुल्‍क बढ़ने के बाद सोने के रेट में लगातार तीन द‍िन तक तेजी देखी गई. लेक‍िन अब दो द‍िन से गोल्‍ड का रेट नीचे आ रहा है. बुधवार को सोने के भाव में आई बड़ी ग‍िरावट के बाद गुरुवार को भी इसे लाल न‍िशान पर ही देखा गया. मंगलवार को 52 हजार के ऊपर बंद होने वाला सोना गुरुवार को 51 हजार के नीचे पहुंच गया. गुरुवार को चांदी के भाव में हल्‍की तेजी देखी गई. मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी गई.

46598 रुपये हुआ 22 कैरेट गोल्‍ड
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) पर जारी रेट के अनुसार गुरुवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 427 रुपये की ग‍िरावट के साथ 50871 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांक‍ि चांदी में तेजी देखी गई और यह 134 रुपये प्रत‍ि क‍िलो की तेजी के साथ 56583 रुपये पर चल रही है. वेबसाइट के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 50667 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46598 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 20 कैरेट सोना 38153 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया.

सोने और चांदी का MCX पर रेट
मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर गुरुवार दोपहर को सोने और चांदी के रेट भी हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. दोपहर करीब 2 बजे सोना 0.36 प्रत‍िशत की तेजी के साथ 50,683 रुपये पर पहुंच गया. इसी समय चांदी का भाव 0.80 प्रत‍िशत की उछाल के साथ 57,177 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर देखा गया. आपको बता दें IBJA के रेट से अलग 3 प्रत‍िशत जीएसटी देना होता है.

ऐसे करें प्‍योर‍िटी की पहचान
सोना खरीदने जाने से पहले आपको प्‍योर‍िटी की पहचान होना जरूरी है. 24 कैरेट प्‍योर‍िटी वाले सोने पर 999 लिखा हुआ होगा. 23 कैरेट गोल्‍ड पर 995 और 22 कैरेट पर 916 ल‍िखा होता है. 18 कैरेट पर 750 जबक‍ि 14 कैरेट पर 585 ल‍िखा होता है. 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी को सबसे ज्‍यादा शुद्ध माना जाता है.

Trending news