ऑलटाइम हाई पर सोने का भाव, क्या 84 हजार भी करेगा पार? चांदी ने भी दिखाई चमक
Advertisement
trendingNow12624449

ऑलटाइम हाई पर सोने का भाव, क्या 84 हजार भी करेगा पार? चांदी ने भी दिखाई चमक

Today Gold Price: गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गई. बुधवार को सोना 83,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

ऑलटाइम हाई पर सोने का भाव, क्या 84 हजार भी करेगा पार? चांदी ने भी दिखाई चमक

Gold Silver Price: मजबूत वैश्विक रुख के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सत्र में तेजी बरकरार रही. जिस वजह से गुरुवार को सोने का भाव 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. 

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गई. बुधवार को सोना 83,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 50 रुपये की तेजी के साथ 83,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 83,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

चांदी ने भी दिखाई चमक

इसके अलावा चांदी की कीमत भी 1,150 रुपये की तेजी के साथ 94,150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 23.65 डॉलर प्रति औंस उछलकर 2,817.15 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. 

दाम बढ़ने के पीछे क्या है वजह?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति के बारे में अनिश्चितता अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में एक नई गिरावट का कारण बनती है, जिससे सोने की कीमतों को अपनी यात्रा जारी रखने में मदद मिलती है.’’ 

गांधी ने कहा कि इसके अलावा, निवेशक अभी भी ट्रंप की व्यापार शुल्क और संरक्षणवादी नीतियों के आर्थिक परिणामों के बारे में चिंतित हैं, जो निवेश विकल्प के रूप में सोने का समर्थन कर रहा है. निवेशक जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों का निपटान कर रहे हैं क्योंकि वे वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित पनाहगाह को प्राथमिकता देते हैं. 

कारोबारियों ने कहा कि इस पृष्ठभूमि में सोना शेयर जैसे अन्य जोखिमपूर्ण परिसंपत्ति वर्गों को पीछे छोड़ रहा है. एशियाई बाजार घंटों में कॉमेक्स चांदी वायदा भी 2.06 प्रतिशत बढ़कर 32.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 4.25-4.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा था. 

(एजेंसी- भाषा)

Trending news