Gold Price Today: ग‍िरावट के बाद सोने-चांदी में जबरदस्‍त तेजी, एक द‍िन पहले खरीदने वालों को बंपर फायदा
Advertisement
trendingNow11424761

Gold Price Today: ग‍िरावट के बाद सोने-चांदी में जबरदस्‍त तेजी, एक द‍िन पहले खरीदने वालों को बंपर फायदा

Gold-Silver Price: हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को एक बार फ‍िर सोने-चांदी की कीमत में जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है. क‍िसी ने यद‍ि एक द‍िन पहले ही खरीदारी की है तो आप उसे जबरदस्‍त फायदा हो सकता है.

Gold Price Today: ग‍िरावट के बाद सोने-चांदी में जबरदस्‍त तेजी, एक द‍िन पहले खरीदने वालों को बंपर फायदा

Gold-Silver Price Today: द‍िवाली और धनतेरस पर हुई सोने की र‍िकॉर्ड खरीदारी के बाद इसकी कीमत में उठा-पटक का दौर बना हुआ है. पिछले द‍िनों सोने और चांदी की कीमत में तेजी से ग‍िरावट आई. एक द‍िन पहले ही गुरुवार को दोनों कीमती धातुओं की कीमत में बड़ी ग‍िरावट देखी गई. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को एक बार फ‍िर सोने-चांदी की कीमत में जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है. क‍िसी ने यद‍ि एक द‍िन पहले ही खरीदारी की है तो आप उसे जबरदस्‍त फायदा हो सकता है.

300 रुपये से भी ज्‍यादा उछला सोना
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमत में तेजी देखी गई. प‍िछले द‍िनों सोना ग‍िरकर 7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर आ गया था. शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे MCX पर गोल्ड फ्यूचर का रेट 309 रुपये की तेजी के साथ 50493 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इसी समय चांदी 649 रुपये की मजबूती के साथ 58975 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले सेशन में सोना 50184 रुपये पर और चांदी 58326 रुपये पर बंद हुई थी.

22 कैरेट सोने का रेट 46270 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम
सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड के रेट में 400 रुपये की तेजी आई और यह 50513 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 वाली टंच चांदी 1500 रुपये से भी ज्‍यादा की तेजी के साथ 58610 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाले सोने का रेट 50311 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 46270 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 37885 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news