पिछले पांच दिनों में चार बार ऐसा हुआ कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज से लेकर के हाजिर बाजार में सोने का भाव गिर रहा है. हालांकि बुधवार को हाजिर बाजार में सोने का भाव 251 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ.
Trending Photos
नई दिल्लीः सोने-चांदी की कीमतों (Gold Price Today) में लगातार कमजोरी देखने को मिल रही है. पिछले पांच दिनों में चार बार ऐसा हुआ कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज से लेकर के हाजिर बाजार में सोने का भाव गिर रहा है. हालांकि बुधवार को हाजिर बाजार में सोने का भाव 251 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ.
एमसीएक्स पर ये रहा भाव
सुबह लगभग 9.30 बजे सोना (Gold Rate Today in india) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 207.00 रुपये की गिरावट के साथ 51146.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी 540.00 रुपये की गिरावट के साथ 67954.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.4% गिरकर 51,140 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पांच दिनों में चौथी गिरावट है. इसी तरह, चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई क्योंकि चांदी वायदा 0.75% की गिरावट के साथ 67,982 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
पिछले सत्र में, धातु की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच सोने की कीमतों में 0.6% की वृद्धि हुई थी, जब से यह पिछले महीने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड को छू गया था. बुधवार को वैश्विक इक्विटी में खींचतान से डॉलर के मजबूत समर्थन के रूप में सोने की कीमतों में गिरावट आई, जबकि निवेशकों ने इस सप्ताह केंद्रीय बैंकों से मौद्रिक नीति रणनीतियों का इंतजार किया.
हाजिर बाजार में ये रहा भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 251 रुपये की तेजी के साथ 52,149 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने इसकी जानकारी दी. चांदी (Silver Price Today) भी 261 रुपये बढ़कर 69,211 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी जो पहले 68,950 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,931.60 डॉलर प्रति औंस और 26.70 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बने रहे. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘मिले जुले वैश्विक संकेतों के कारण सोने की कीमतों में सीमित दायरे में घट बढ़ हुई'. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की बढ़ती संख्या और अमेरिका-चीन के बढ़ते तनाव ने गिरावट पर अंकुश लगाये रखा.
सोने में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है उम्मीद से अच्छा आया अमेरिका का रोजगार का डेटा. इसकी वजह से अमेरिका डॉलर मजबूत हुआ है, जिसने सोने पर दबाव बढ़ा दिया है. इस बढ़ते दबाव के चलते सोने की कीमतों में भारत में गिरावट देखी जा रही है. बता दें कि अगस्त महीने में अमेरिका में 13.71 लाख नौकरियां बढ़ी हैं, जिससे बेरोजगारी की दर गिरकर 8.4 फीसदी पर आ गई है.
यह भी पढ़ेंः Covid-19 से भारतीय Tourism Sector को हुआ पांच लाख करोड़ का नुकसान
ये भी देखें---