Trending Photos
Gold, Silver Rate Update, 30 July 2021: आज MCX पर सोने का वायदा हल्की गिरावट के साथ खुला हा. सोना वायदा करीब 90 रुपये की गिरावट के साथ 48200 के आस-पास ट्रेड कर रहा है. इस पूरे हफ्ते में सोना वायदा करीब 750 रुपये मजबूत हुआ है.
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47461/10 ग्राम
मंगलवार 47573/10 ग्राम
बुधवार 47577/10 ग्राम
गुरुवार 48281/10 ग्राम
शुक्रवार 48200/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
ये भी पढ़ें- सिर्फ 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी ये Electric Car, 1000 किलोमीटर तक मिलेगी रेंज, आप भी देखिए
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 48094/10 ग्राम
मंगलवार 47876/10 ग्राम
बुधवार 47573/10 ग्राम
गुरुवार 47634/10 ग्राम
शुक्रवार 47534/10 ग्राम
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अगस्त वायदा MCX पर 48200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8000 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: चांदी का सितंबर वायदा में कल शानदार तेजी दिखाई दी. चांदी वायदा 1700 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ एक बार फिर 68000 रुपये के ऊपर पहुंच गया. हालांकि आज इसमें 200 रुपये की नरमी है. इस हफ्ते चांदी वायदा करीब 900 रुपये मजबूत हुआ है.
ये भी पढ़ें- बाढ़, भूकंप, आग से घरों को सुरक्षा कवच देगी मोदी सरकार! लाने वाली है सबसे बड़ी Home Insurance Scheme
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 67121/किलो
मंगलवार 66056/किलो
बुधवार 66390/किलो
गुरुवार 68200/किलो
शुक्रवार 68000/किलो (ट्रेडिंग जारी)
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 67246/किलो
मंगलवार 66606/किलो
बुधवार 67137/किलो
गुरुवार 67374/किलो
शुक्रवार 67024/किलो
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12000 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 68000 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना और चांदी महंगा हुआ. सर्राफा बाजार में सोना कल 48358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर के भाव पर बिका, जबकि बुधवार को सोने का रेट 47761 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसी तरह चांदी भी कल सर्राफा बाजार में 67881 रुपये पर बिकी, जबकि बुधवार को 66386 रुपये प्रति किलो रेट था.
ये भी पढ़ें- EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर! कल तक खाते में आ सकता है 8.5% ब्याज का पैसा?
LIVE TV