Income Tax: टैक्सपेयर्स की आ गई मौज, लोकसभा में अचानक पारित हुआ ये बिल; इतने पैसों का होगा फायदा
topStories1hindi1625398

Income Tax: टैक्सपेयर्स की आ गई मौज, लोकसभा में अचानक पारित हुआ ये बिल; इतने पैसों का होगा फायदा

Income Tax Slab: सरकार ने न्यू टैक्स सिस्टम का विकल्प चुनने वाले टैक्सपेयर्स को शुक्रवार को कुछ राहत दी.फाइनेंस बिल में संशोधन करते हुए व्यवस्था दी गई है कि सात लाख रुपये की टैक्स फ्री इनकम से कुछ ज्यादा इनकम कमाने वाले लोगों को सिर्फ एक्स्ट्रा इनकम पर ही टैक्स चुकाना होगा.

Income Tax: टैक्सपेयर्स की आ गई मौज, लोकसभा में अचानक पारित हुआ ये बिल; इतने पैसों का होगा फायदा

Rebate on Income Tax: टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर है. लोकसभा ने शुक्रवार को 64 आधिकारिक संशोधनों के साथ फाइनेंस बिल 2023 पारित कर दिया. जिन संशोधनों को मंजूरी दी गई है, उसमें न्यू टैक्स सिस्टम को अपनाने वाले टैक्सपेयर्स को राहत दी गई है. इसके अलावा जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल का गठन, बॉन्ड में इन्वेस्ट वाली कुछ कैटिगरीज के म्यूचुअल फंड से लॉन्ग टर्म टैक्स बेनेफिट्स को वापस लेना शामिल है.


लाइव टीवी

Trending news