Coronavirus और Lockdown के बावजूद इस कंपनी ने कमा लिए अरबों डॉलर, जानें कैसे मिला प्रॉफिट
Advertisement
trendingNow1674133

Coronavirus और Lockdown के बावजूद इस कंपनी ने कमा लिए अरबों डॉलर, जानें कैसे मिला प्रॉफिट

Google ने 41.2 अरब अमेरिकी डॉलर कमाया.

Coronavirus और Lockdown के बावजूद इस कंपनी ने कमा लिए अरबों डॉलर, जानें कैसे मिला प्रॉफिट

नई दिल्ली: पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी और लॉकडाउन की वजह से त्रस्त हैं. पूरी दुनिया में वैश्विक मंदी के आसार नजर आ रहे है. इसके बावजूद एक कंपनी है जिसने अरबो रुपए कमा लिए हैं. इस कंपनी के आमदनी में कमी होने की बजाए और बढ़ोतरी हो गई है. 

  1. लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बीच भी कमाया प्रोफिट
  2. चौथी तिमाही में जबरदस्त कमाई
  3. 4 फीसदी प्रॉफिट भी दर्ज की कंपनी ने

अल्फाबेट ने कमाए 41.2 अरब अमेरिकी डॉलर
जी हां, अल्फाबेट यानि गूगल (Google) ने लॉकडाउन होने के बावजूद अपनी पहली तिमाही (जनवरी से मार्च की अवधि) में वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से उलट 41.2 अरब अमेरिकी डॉलर की कमाई कर 6.1 अरब डॉलर का लाभ (प्रॉफिट) हासिल किया. वॉल स्ट्रीट ने कंपनी के 40.3 अरब अमेरिकी डॉलर की बिक्री की बात कही थी. विज्ञापन की बिक्री ने अल्फाबेट के कुल राजस्व को 82 प्रतिशत 33.8 अरब (बिलियन) अमेरिकी डॉलर कर दिया है, जबकि पिछले साल यह 30.6 अरब था.

fallback
41.2 अरब अमेरिकी डॉलर की कमाई

ये भी पढ़ें: लोन माफी मामले में वित्त मंत्री ने दिखाए कड़े तेवर, कांग्रेस को दिए ताबड़तोड़ जवाब

कमाई में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी
कंपनी की पहली तिमाही की कमाई की रिपोर्ट के बाद अल्फाबेट के शेयर्स में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. अल्फाबेट और गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव सुंदर पिचाई ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'चुनौतियां गंभीर हैं, जिनका सख्ती से सामना करना पड़ रहा है, वर्तमान स्थिति को देखते हुए एसे वक्त में मदद करना बहुत बड़े सौभाग्य की बात है.'

गूगल के अन्य राजस्व सेगमेंट ने एक साल पहले 3.6 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में 4.4 अरब का राजस्व हासिल किया है, जबकि यूट्यूब का राजस्व 33 प्रतिशत से बढ़कर 4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. गूगल क्लाउड ने तिमाही के राजस्व में 55 प्रतिशत से अधिक 2.8 अरब डॉलर का उछाल देखा गया.

अल्फाबेट और गूगल के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रूथ पोराट ने कहा, 'सर्च, यूट्यूब और क्लाउड के नेतृत्व में हमारे 41.2 अरब अमेरिकी डॉलर के कारोबार ने अल्फाबेट के राजस्व को पिछले साल 13 फीसदी के मुकाबले इस वर्ष 15 फीसदी तक बढ़ा दिया है.' (IANS Input)

ये भी देखें... 

 

Trending news