Chatbot का एक गलत जवाब और गूगल को लगा 120 बिलियन $ का झटका, जानिए क्या था सही उत्तर
topStories1hindi1564838

Chatbot का एक गलत जवाब और गूगल को लगा 120 बिलियन $ का झटका, जानिए क्या था सही उत्तर

चैट जीपीटी (Chat GPT) को टक्कर देने के लिए गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) ने खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) बेस्ड गूगल चैट बार्ड का इजाद किया है लेकिन इसके आते ही गूगल को 120 बिलियन डॉलर की चपत लग गई.

Chatbot का एक गलत जवाब और गूगल को लगा 120 बिलियन $ का झटका, जानिए क्या था सही उत्तर

Google Artificial Intelligence: चैट जीपीटी (Chat GPT) को टक्कर देने के लिए गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) ने खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) बेस्ड गूगल चैट बार्ड का इजाद किया है लेकिन इसके आते ही गूगल को 120 बिलियन डॉलर की चपत लग गई. पहले जान लेते हैं कि किस तरीके से इस चैट बार्ड ने गूगल को घाटे में डाल दिया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड गूगल चैट बार्ड ने एक सवाल का गलत जवाब दिया और इसका एक प्रमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इसके बाद से अल्फाबेट इन के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. निवेशकों को चिंता है कि क्या गूगल का चैट बार्ड माइक्रोसॉफ्ट के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मुकाबला कर सकता है?


लाइव टीवी

Trending news