HDFC बैंक के खाता धारकों के ल‍िए बड़ी खबर, खाते में पैसा जमा करने पर बैंक लेगा ज्‍यादा चार्ज
Advertisement

HDFC बैंक के खाता धारकों के ल‍िए बड़ी खबर, खाते में पैसा जमा करने पर बैंक लेगा ज्‍यादा चार्ज

HDFC Bank Charges: बैंक की तरफ से बढ़ाए गए चार्ज 1 नवंबर से लागू क‍िए जाएंगे. कैश ड‍िपॉज‍िट पर लगने वाले ये चार्ज फ्री ल‍िम‍िट खत्‍म होने के बाद वसूला जाएगा.

HDFC बैंक के खाता धारकों के ल‍िए बड़ी खबर, खाते में पैसा जमा करने पर बैंक लेगा ज्‍यादा चार्ज

HDFC Cash Deposit Charges: अगर आपका अकाउंट भी प्राइवेट सेक्‍टर के देश के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में है तो इस खबर के बारे में आपको जरूर अपडेट होना चाह‍िए. बैंक के करोड़ों ग्राहक हैं और ये हर द‍िन ट्रांजेक्‍शन करते हैं. बैंक की तरफ से प‍िछले द‍िनों एमसीएलआर आधार‍ित लोन पर ब्‍याज दर बढ़ाए जाने के बाद अब बैंक ने कैश ड‍िपॉज‍िट पर लगने वाले चार्ज बढ़ाने का न‍िर्णय ल‍िया है. बैंक की तरफ से बढ़ाए गए चार्ज 1 नवंबर से लागू क‍िए जाएंगे. कैश ड‍िपॉज‍िट पर लगने वाले ये चार्ज फ्री ल‍िम‍िट खत्‍म होने के बाद वसूला जाएगा.

इस तरह के अकाउंट पर लगेंगे चार्ज
HDFC बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अध‍िकतर चार्ज करंट अकाउंट, एसेट करंट अकाउंट, एक्‍ट‍िव करंट अकाउंट, प्‍लस करंट अकाउंट, प्रीम‍ियम करंट अकाउंट, रेग्‍युलर करंट अकाउंट, ई-कॉमर्स करंट अकाउंट, प्रोफेशनल करंट अकाउंट, एग्री करंट अकाउंट, ट्रेड करंट अकाउंट, फ्लैक्‍सी करंट अकाउंट, हॉस्‍प‍िटल / नर्स‍िंग होम, मर्चेंट एडवांटेज करंट अकाउंट आद‍ि पर लगाए गए हैं.

1 नवंबर से लागू होंगे नए चार्ज
बैंक की तरफ से पहले फ्री लि‍म‍िट के बाद 3 रुपये प्रत‍ि एक हजार या कम से कम 50 रुपये एक ट्रांजेक्‍शन पर ल‍िए जाते थे. लेक‍िन अब 1 नवंबर से बैंक की तरफ से 3.5 रुपये प्रत‍ि एक हजार वसूले जाएंगे. हालांक‍ि प्रत‍ि ट्रांजेक्‍शन लगने वाला चार्ज 50 रुपये ही है.

सेव‍िंग अकाउंट के चार्ज में कोई बदलाव नहीं
एचडीएफसी बैंक ने ऐसे करंट अकाउंट होल्‍डर्स का भी चार्ज बढ़ाया है जिन्‍होंने कोई खास सर्व‍िस ली हुई है. हालांक‍ि बैंक की तरफ से सेव‍िंग अकाउंट पर लगने वाले चार्ज में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. आपको बता दें इससे पहले एक्‍स‍िस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और फेडरल बैंक ने एमसीएलआर आधारि‍त ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news