Hindenburg Research Impact: यहां पढ़‍िए हिंडनबर्ग के वो 5 आरोप, ज‍िनसे धूल चाटने लगे अडानी के शेयर; न‍िवेशकों में मचा हाहाकार
topStories1hindi1547572

Hindenburg Research Impact: यहां पढ़‍िए हिंडनबर्ग के वो 5 आरोप, ज‍िनसे धूल चाटने लगे अडानी के शेयर; न‍िवेशकों में मचा हाहाकार

Adani Gruop Shares: हिंडनबर्ग की र‍िपोर्ट ने दो दिन में भारत के सबसे दौलतमंद शख्स की कंपनियों के 4 लाख 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा साफ कर दिये. इस र‍िपोर्ट का ही असर रहा क‍ि अडानी की कंपनियों के शेयर धूल चाटने लगे.

Hindenburg Research Impact: यहां पढ़‍िए हिंडनबर्ग के वो 5 आरोप, ज‍िनसे धूल चाटने लगे अडानी के शेयर; न‍िवेशकों में मचा हाहाकार

Hindenburg Research: हिंडनबर्ग की एक रिसर्च रिपोर्ट ने भारतीय शेयर बाजार और अडानी ग्रुप की हालत खराब कर दी है। पहले बुधवार और फ‍िर शुक्रवार को शेयर बाजार में आई ग‍िरावट ने दुनिया में तीसरे नंबर के सबसे अमीर गौतम अडानी को सातवें नंबर पर धकेल दिया. इस र‍िपोर्ट ने दो दिन के अंदर भारत के सबसे दौलतमंद शख्स की कंपनियों के 4 लाख 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा साफ कर दिये. इस र‍िपोर्ट का ही असर रहा क‍ि अडानी की कंपनियों के शेयर धूल चाटने लगे.


लाइव टीवी

Trending news