Honda City समेत इन बेस्ट कारों पर मिल रहा 38 हजार तक का बंपर डिस्काउंट, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1883103

Honda City समेत इन बेस्ट कारों पर मिल रहा 38 हजार तक का बंपर डिस्काउंट, देखें लिस्ट

Honda कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले 4 मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट का ऐलान किया है. इन गाड़ियों की खरीद पर ग्राहकों को 38 हजार रुपये के कैश डिस्काउंट के अलावा कई अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे. 

Honda City समेत इन बेस्ट कारों पर मिल रहा 38 हजार तक का बंपर डिस्काउंट, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: होंडा कार्स (Honda Cars) ने अप्रैल में बैसाखी, उगादी, गुड़ी पड़वा, बिहू और पोइला बैसाख जैसे पर्वों के मौके पर ग्राहकों के लिए कैश डिस्काउंट (Cash Discount) के अलावा कई अन्य पेशकश की हैं. कंपनी इस माह के अंत तक ग्राहकों को छूट देगी.

38 हजार रुपये तक की छूट

कंपनी ने बयान में कहा कि इस महीने त्योहारों के मौके पर जो भी ग्राहक नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें 30 अप्रैल तक होंडा कार्स की सभी डीलरशिप पर यह लाभ मिलेगा. कंपनी ने अमेज मॉडल पर 38,000 रुपये, डब्ल्यूआर-वी पर 32,500 रुपये, जैज पर 32,000 रुपये और 5वीं पीढ़ी की सिटी पर 10,000 रुपये का लाभ देने की घोषणा की है. 

ये भी पढ़ें:- 30 हजार में खरीदें 70 हजार रुपये का फोन, कभी नहीं मिलेगी ऐसी छूट

एक्चेंज ऑफर भी है जबरदस्त

कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को ये लाभ नकद छूट या एक्ससेरीज या कार एक्सचेंज पर छूट के रूप में मिलेंगे. इसके अलावा होंडा के मौजूदा ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस या पुरानी होंडा कार देने पर विशेष एक्सचेंज लाभ दिया जाएगा. बताते चलें कि इससे पहले मारुति सुजुकी ने भी अपने 10 मॉडल की खरीद पर ग्राहकों के लिए कैश डिस्काउंट और अन्य बेनिफिट्स का ऐलान किया.

LIVE TV

Trending news