फेस्टिव सीजन में Honda कार की खरीद पर 2.50 लाख रुपए तक की छूट का ऑफर
Advertisement
trendingNow1762788

फेस्टिव सीजन में Honda कार की खरीद पर 2.50 लाख रुपए तक की छूट का ऑफर

कार बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा (Honda) ने शुक्रवार को नयी कारों की खरीद पर 2.50 लाख रुपये तक के मौद्रिक लाभों (Monetary benefit) की पेशकश की

फाइल फोटो

मुंबई: कार बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा (Honda) ने शुक्रवार को नयी कारों की खरीद पर 2.50 लाख रुपये तक के मौद्रिक लाभों (Monetary benefit) की पेशकश की. त्यौहारी मौसम (Festive Season) में खरीद को बढ़ावा देने के लिए इसके तहत कंपनी नकद छूट (Cash Discount), बढ़ी हुई वारंटी, रखरखाव योजना इत्यादि की पेशकश कर रही है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस ऑफर का लाभ अमेज, पांचवी पीढ़ी की सिटी, जैज, डब्ल्यूआर-वी और सिविक की खरीद पर मिलेगा. ग्राहक 31 अक्टूबर 2020 तक इस ऑफर के तहत देशभर में कंपनी के डीलरों से खरीद कर सकते हैं.

कंपनी ने पेश किया स्पेशल एक्सचेंज ऑफर
कंपनी ने कहा ढाई लाख रुपये तक का अधिकतम लाभ सिविक की खरीद पर मिलेगा, जबकि पांचवी पीढ़ी की सिटी खरीदने पर ग्राहकों को 30,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा. वहीं होंडा के मौजूदा ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस और पुरानी होंडा कार बेचने पर ‘विशेष एक्सचेंज ऑफर’ का अतिरिक्त लाभ मिलेगा.

कठिन वक्त में ग्राहकों को खुश करने के लिए पेश किए ऑफर
होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘ ऐसे कठिन समय में हमारे ग्राहकों के लिए त्यौहारी मौसम को थोड़ा अधिक लाभकारी और खुशनुमा बनाने के लिए कंपनी ने इन ऑफरों की पेशकश की है. यह हमारे ‘ग्रेट होंडा फेस्ट’ का हिस्सा है.’’

Trending news