पांच साल में घरों की कीमत में मामूली इजाफा, फिर भी 28 प्रतिशत घटी बिक्री
देश के सात प्रमुख शहरों में पिछले पांच साल के दौरान घरों के दाम में 7 प्रतिशत का मामूली इजाफा हुआ है. इस दौरान घरों की बिक्री 28 प्रतिशत तक घटी है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : देश के सात प्रमुख शहरों में पिछले पांच साल के दौरान घरों के दाम में 7 प्रतिशत का मामूली इजाफा हुआ है. इस दौरान घरों की बिक्री 28 प्रतिशत तक घटी है. इसी तरह घरों की आपूर्ति में इस दौरान 64 प्रतिशत की गिरावट आई है. एक निजी ब्रोकरेज कंपनी की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. मौजूदा सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान रीयल एस्टेट क्षेत्र के प्रदर्शन के विश्लेषण के आधार पर एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि इस दौरान क्षेत्र में कई सुधार किए गए. इसके अलावा भारतीय रीयल एस्टेट क्षेत्र की छवि सुधारने के लिए कई कदम उठाए गए.