RBI ने जारी कर दी बैंक की छुट्टियों की लिस्ट, अप्रैल महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11624866

RBI ने जारी कर दी बैंक की छुट्टियों की लिस्ट, अप्रैल महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें डिटेल्स

RBI update on Bank holidays: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने बताया है कि अप्रैल महीने में बैंक सिर्फ 4 या 5 दिन नहीं बल्कि पूरे 15 दिन बंद रहेंगे तो ऐसे में आप बैंक जाने से पहले जरूर चेक कर लें कि किस-किस दिन बैंक खुले रहेंगे.

RBI ने जारी कर दी बैंक की छुट्टियों की लिस्ट, अप्रैल महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें डिटेल्स

April Bank Holidays 2023: अगर आप भी अप्रैल महीने में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आरबीआई (RBI) की ओर से बड़ी जानकारी दी गई है.  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने बताया है कि अप्रैल महीने में बैंक सिर्फ 4 या 5 दिन नहीं बल्कि पूरे 15 दिन बंद रहेंगे तो ऐसे में आप बैंक जाने से पहले जरूर चेक कर लें कि किस-किस दिन बैंक खुले रहेंगे. आरबीआई की पूरी लिस्ट जारी की गई है. 

कई जयंती की वजह से बंद रहेंगे बैंक
अप्रैल महीने में कई जयंती है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं तो इस हिसाब से कई दिन बैंक बंद रहेंगे. बता दें बैंक की ये छुट्टियां राज्य के हिसाब से होती है तो आप अपने राज्य की छुट्टियां देख लें.

अप्रैल महीने में बैंक हॉलिडे लिस्ट (List of bank holidays in April)
>> 1 अप्रैल (शनिवार)- एनुअल मेंटेनेंस के लिए बैंक 1 अप्रैल को बंद रहते हैं.
>> 2 अप्रैल (रविवार)- रविवार 
>> 4 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती (कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
>> 5 अप्रैल (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस (तेलंगाना)
>> 8 अप्रैल (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार
>> 9 अप्रैल (रविवार)- रविवार 
>> 14 अप्रैल (शुक्रवार)- बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/बोहाग बीहू 
>> 15 अप्रैल (शनिवार)- वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष 
>> 16 अप्रैल (रविवार)- रविवार
>> 18 अप्रैल (मंगलवार)- शब-ए-क़द्र
>> 21 अप्रैल (शुक्रवार)- ईद-उल-फित्र (रमजान ईद)/गड़िया पूजा/जुमात-उल-विदा
>> 22 अप्रैल (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार/रमजान ईद (ईद-उल-फित्र)
>> 23 अप्रैल (रविवार)- रविवार
>> 30 अप्रैल (रविवार)- रविवार

मार्च महीने में आने वाले दिनों में बैंक की छुट्टियां-
>> 25 मार्च 2023 - चौथा शनिवार
>> 26 मार्च 2023 - रविवार
>> 30 मार्च 2023 - राम नवमी

ऑनलाइन करें कामकाज 
अप्रैल महीने में छुट्टियों के चलते बैंक बंद रहेंगे और बैंक ने यह सुविधा दी है कि लोग मोबाइल नेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे अपना काम कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में एटीएम में से कैश निकालते समय आपको दिक्कत आ सकती है. इसलिए छुट्टियों से पहले ही कैश का इंतजाम करके रख लें. 

चेक करें ऑफिशियल लिंक
बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news