Income Tax पेयर्स के ल‍िए आयकर व‍िभाग ने शुरू की नई सर्व‍िस, सुनकर द‍िल हो जाएगा खुश
topStories1hindi1622799

Income Tax पेयर्स के ल‍िए आयकर व‍िभाग ने शुरू की नई सर्व‍िस, सुनकर द‍िल हो जाएगा खुश

ITR Filing: ऐप के जर‍िये टैक्‍स पेयर टीडीएस समेत वार्षिक सूचना विवरण (AIS) मोबाइल पर देख सकेंगे. विभाग की तरफ से कहा गया क‍ि इससे टैक्‍सपेयर्स को सोर्स पर टैक्‍स कटौती / स्रोत पर टैक्‍स कलेक्‍शन (TDS/TCS), ब्याज, लाभांश और शेयर सौदों के बारे में जानकारी सूचना प्राप्त होगी.

Income Tax पेयर्स के ल‍िए आयकर व‍िभाग ने शुरू की नई सर्व‍िस, सुनकर द‍िल हो जाएगा खुश

Income Tax Department: अगर आप भी हर साल आयकर व‍िभाग को टैक्‍स भरते हैं तो यह खबर आपको खुश का देगी. इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट (Income Tax Dept.) की तरफ से टैक्‍सपेयर्स के ल‍िए एक मोबाइल ऐप की सुव‍िधा शुरू की गई है. इस ऐप के जर‍िये टैक्‍स पेयर टीडीएस समेत वार्षिक सूचना विवरण (AIS) मोबाइल पर देख सकेंगे. विभाग की तरफ से कहा गया क‍ि इससे टैक्‍सपेयर्स को सोर्स पर टैक्‍स कटौती / स्रोत पर टैक्‍स कलेक्‍शन (TDS/TCS), ब्याज, लाभांश और शेयर सौदों के बारे में जानकारी सूचना प्राप्त होगी.


लाइव टीवी

Trending news