Income Tax Refund: अगर आप भी समय से इनकम टैक्‍स र‍िटर्न फाइल करने के बाद अभी तक र‍िफंड का इंतजार कर रहे हैं तो परेशान होने की बजाय यह पता करने की जरूरत है क‍ि आपका र‍िफंड अभी तक क्‍यों नहीं आया? इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आख‍िरी तारीख 31 जुलाई 2024 थी. आयकर विभाग की तरफ से समय से अपना आईटीआर फाइल करने वालों को इनकम टैक्‍स र‍िफंड जारी कर द‍िया गया है. अभी कई टैक्‍सपेयर्स ऐसे हैं जो रिफंड को लेकर इंतजार कर रहे हैं. लेक‍िन आपको शायद पता न हो क‍ि आईटीआर रिफंड प्रोसेस नहीं होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

र‍िफंड आने का टाइम 30 से 45 दिन के अंदर


र‍िफंड लेट होने के प्रमुख कारणों में गलत बैंक अकाउंट की जानकारी या गलत इनकम टैक्‍स र‍िफंड का क्‍लेम करना भी शाम‍िल है. क‍िसी भी टैक्‍स पेयर को इनकम टैक्‍स व‍िभाग की तरफ से र‍िफंड तब जारी क‍िया जाता है जब पहले से भुगतान की गई राश‍ि वास्‍तव‍िक देनदारी से ज्‍यादा होती है. टैक्‍स र‍िफंड की कैलकुलेशन इनकम टैक्‍स व‍िभाग की तरफ से सभी कटौतियों और छूट को ध्यान में रखकर की जाती है. आमतौर पर इनकम टैक्स रिफंड का पैसा 30 से 45 दिन के अंदर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. कुछ मामलों में तो टैक्‍स र‍िफंड दो हफ्ते के अंदर भी टैक्‍सपेयर को म‍िल जाता है.


यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस प्रीमि‍यम पर लगने वाले GST पर सरकार जल्‍द देगी राहत? लेक‍िन यह रहेगी शर्त!


रिफंड नहीं म‍िलने पर आपको उठाने होंगे कदम
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल क‍िये जाने के बाद आपको आईटीआर वेर‍िफाई कराना होता है. इसके बाद विभाग की तरफ से इसे प्रोसेस क‍िया जाता है. यदि आपके तरफ से दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो आपको सेक्‍शन 143(1) के तहत जानकारी दी जाती है. यदि आपको इनकम टैक्‍स र‍िफंड द‍िया जाना है तो इसका भुगतान ब्याज (यदि कोई हो) सह‍ित किया जाता है. यदि आपको 30 से 45 दिन के अंदर रिफंड नहीं मिलता तो आपको अपनी तरफ से कुछ कदम उठाने की जरूरत होती है.


रिफंड को री-इश्‍यू करने की र‍िक्‍वेस्‍ट
र‍िफंड में देरी का कारण टैक्‍सपेयर की तरफ से की गई कोई भी गलती हो सकती है. इसके अलावा विभाग की तरफ से र‍िफंड में देरी क‍िये जाने का कारण कोई और प्रॉब्‍लम भी हो सकती है जिसके बारे में आपको तब ही पता चलेगा, जब आप कार्रवाई करेंगे. ज्‍यादा समय होने पर आप रिफंड को री-इश्‍यू करने की र‍िक्‍वेस्‍ट कर सकते हैं. जानकारों का कहना है इनकम टैक्‍स रिफंड री-इश्‍यू करना ऐसा प्रोसेस है जिसके तहत टैक्‍सपेयर र‍िक्‍वेस्‍ट करता है क‍ि सही तरीके से प्रोसेस्‍ड नहीं किए गए रिफंड को री-इश्‍यू जारी किया जाए.


यह भी पढ़ें: रेलवे ने बदला स‍िस्‍टम, आज ही बनवाएं 100 रुपये का कार्ड; फ्री में होगा पूरे पर‍िवार का इलाज


र‍िफंड को री-इश्‍यू करने की र‍िक्‍वेस्‍ट कैसे करें
>> सबसे पहले आईटीआर फाइल‍िंग पोर्टल पर जाएं अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें.
>> इसके बाद ‘Services’ टैब पर क्‍ल‍िक करें और यहां ‘Refund Reissue’ पर क्‍ल‍िक करें.
>> यहां क्‍ल‍िक करने पर नया वेबपेज खुलेगा और यहां आपको 'क्रिएट रिफंड रीइश्यू र‍िक्‍वेस्‍ट' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद उस आईटीआर को स‍िलेक्‍ट करें जिसके लिए आप रिफंड री-इश्यू की र‍िक्‍वेस्‍ट करना चाहते हैं. एक बार इसके पूरा होने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें और उस बैंक अकाउंट को स‍िलेक्‍ट करें जहां आप रिफंड लेना चाहते हैं.
>> इसके बाद नेक्‍सट पर क्लिक करें और फिर वेर‍िफ‍िकेशन मैथड से आधार ओटीपी, ईवीसी या डीएससी स‍िलेक्‍ट करें. ओटीपी आने के बाद इसे दर्ज करें और प्रोसेस करें.


नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!