Income Tax Return Date: सरकार की तरफ से इनकम टैक्स रिफंड (ITR) को लेकर एक बयान जारी कर दिया गया है. 31 जुलाई आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है यानी आपके पास में सिर्फ 6 दिन का समय बचा है.
Trending Photos
Income Tax Return Last Date: अगर आपने भी अभी तक इनकम टैक्स (Income Tax) रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आपके लिए बड़ी खबर है. सरकार की तरफ से इनकम टैक्स रिफंड (ITR) को लेकर एक बयान जारी कर दिया गया है. 31 जुलाई आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है यानी आपके पास में सिर्फ 6 दिन का समय बचा है. इस बीच टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि इस बार सरकार आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन बढ़ा सकती है. आइए आपको बताते हैं कि सरकार की तरफ से इस बारे में क्या कहा गया है-
जल्द फाइल कर दें टैक्स
रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा है कि सभी टैक्स पेयर्य अपना टैक्स जल्द से जल्द फाइल कर दें. इस बार सरकार की तरफ से डेडलाइन को बढ़ाने का कोई भी प्लान नहीं है. पिछले साल 31 जुलाई तक करीब 5.83 करोड़ टैक्सपेयर्स ने अपना टैक्स फाइल कर दिया था. इस बार भी आखिरी तारीख 31 जुलाई ही है.
पिछले साल की तुलना में ज्यादा फाइल होंगे ITR
रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि इस बार हम उम्मीद कर रहे हैं कि पिछले साल की तुलना में ज्यादा आईटीआर फाइल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने आईटीआर फाइल करने वालों को धन्यवाद भी दिया है कि वह इतनी स्पीड से अपना टैक्स फाइल कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह आखिरी दिन का इंतजार न करें.
नहीं है कोई प्रस्ताव
आपको बता दें सरकार ने पिछले साल भी टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख को नहीं बढ़ाया था. इसके साथ ही इस बार भी डेडलाइन बढ़ने की कोई भी उम्मीद नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन बढ़ाने के संबंध में फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. मेरी सलाह है कि सभी टैक्सपेयर पहले ही रिटर्न फाइल कर दें.
4 करोड़ लोगों ने दी जानकारी
आपको बता दें अब तक चार करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. इनमें से 80 लाख लोगों को रिफंड भी जारी किया जा चुका है. ये जानकारी सीबीडीटी अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने दी.