Income Tax Rules: घर में कैश रखने की भी है लिमिट, आज ही जान लें इनकम टैक्स के ये नियम
topStories1hindi1627390

Income Tax Rules: घर में कैश रखने की भी है लिमिट, आज ही जान लें इनकम टैक्स के ये नियम

Income Tax Slab: आयकर के कुछ अन्य नियम भी हैं, जिसके मुताबिक, कोई भी खरीदारी करते वक्त आप 2 लाख रुपये से ज्यादा नकद में भुगतान नहीं कर सकते. ऐसा करने के लिए आपको आधार और पैन कार्ड दिखाने होंगे. इतना ही नहीं, एक साल के भीतर बैंक अकाउंट में 20 लाख रुपये से ज्यादा नकदी जमा करने पर भी आधार और पैन कार्ड दिखाना जरूरी है. 

 

Income Tax Rules: घर में कैश रखने की भी है लिमिट, आज ही जान लें इनकम टैक्स के ये नियम

Cash at Home Slab:  भारत में अब कैश रखने का चलन कम होता जा रहा है. डिजिटल पेमेंट तेजी से जोर पकड़ रहा है.लेकिन आज भी लोग घर में इमरजेंसी या दूसरे कारणों से नकदी रखते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि घर में भी कैश रखने की एक सीमा है. शायद यह पढ़कर आप सोच में पड़ जाएं, लेकिन यह सच है. आइए आपको इनकम टैक्स के नियमों के बारे में बताते हैं.


लाइव टीवी

Trending news