क्या आप जानते हैं कैसे होती है पूरी ट्रेन या कोच की बुकिंग? Indian Railway की सुविधा का इस तरह ले सकेंगे लाभ
Advertisement
trendingNow11752867

क्या आप जानते हैं कैसे होती है पूरी ट्रेन या कोच की बुकिंग? Indian Railway की सुविधा का इस तरह ले सकेंगे लाभ

Indian Railway: कई बार ये सुनने में आता है कि लोग शादी या किसी ट्रिप के लिए ट्रेन का पूरा कोच बुक कर लेते हैं. भारतीय रेलवे ये सुविधा सभी नागरिक को देता है. यहां जानिए ट्रेन या फिर कोच बुक करने का क्या प्रोसेस है?

क्या आप जानते हैं कैसे होती है पूरी ट्रेन या कोच की बुकिंग? Indian Railway की सुविधा का इस तरह ले सकेंगे लाभ

How To Book Entire Train Or Coach: ट्रेन में सफर करना सभी को पसंद होता है और जब पूरा कोच या ट्रेन ही अपनी हो तो बात ही अलग होती है.  क्या आप जानते हैं कि आप भी पूरी ट्रेन या फिर कोच को बुक करवा सकते हैं? इसमें लोगों को बहुत कंफ्यूजन होती है कि आखिर ऐसा कैसे किया जाए?

वहीं, अगर आप पूरी ट्रेन बुक करते हैं तो अपने सफर की शुरुआत किसी भी स्टेशन से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि पूरी ट्रेन या बोगी को आप किस तरह से बुक कर सकते हैं...

बुकिंग पीरियड
आप आईआरसीटीसी एफटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए चार्टर ट्रेन या कोच को बुक कर सकते हैं. इसके लिए यात्रा से न्यूनतम 30 दिन या अधिकतम 6 महीने पहले रजिस्ट्रेशन  करना होता है. 

कोच बुकिंग
एफटीआर के जरिए आप एक ट्रेन में कम से कम 2 कोच को बुक कर सकते हैं. वहीं, एफटीआर ट्रेन में 24 कोच को बुक कर सकते हैं.

सिक्योरिटी डिपॉजिट
आपको ऑनलाइन बुकिंग में यात्रा से जुड़ी हर एक डिटेल देनी होती है. अगर 18 कोच से कम की बुकिंग होती है तब 50,000 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा, जबकि इससे ज्यादा के लिए यह रकम 9 लाख रुपये है. 

ऐसे बुक करें ट्रेन या कोच
आईआरसीटीसी के एफटीआर वेबसाइट www.ftr.irctc.co.in पर जाना होगा.
अब अपना अकाउंट लॉगइन करें.
पूरा कोच की बुकिंग के लिए एफटीआर के सर्विस के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
इसके बाद सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें.
अब आप पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करके शुल्क पेमेंट का भुगतान करें.

आईआरसीटीसी देता है ये सुविधाएं
आपका सफर पूरा होने के बाद आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट रिफंड हो जाएगा.
केटरिंग रेज का ऑप्शन चुनने पर उस रेंज के मुताबिक आईआरसीटीसी आपको केटरिंग सर्विस भी देता है.
अगर किसी वजह से आप बुकिंग कैंसिल करते हैं, तब आपको पूरा पैसा वापिस नहीं मिलेगा.

Trending news