सरकार ने दी बड़ी राहत! इस स्पेशल पॉलिसी की डेडलाइन बढ़ाई, 5 लाख रुपये तक का होगा फायदा
Advertisement
trendingNow11137867

सरकार ने दी बड़ी राहत! इस स्पेशल पॉलिसी की डेडलाइन बढ़ाई, 5 लाख रुपये तक का होगा फायदा

IRDAI ने आम लोगों को राहत देते हुए बताया कि Covid-19 के दौरान कम प्रीमियम में महामारी से जुड़े खर्चों को कवर करने वाली 'कोरोना कवच पॉलिसी' को काफी जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. इसलिए रेगुलेटर की तरफ से इस पॉलिसी की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया गया है.

Corona Kavach Policy

नई दिल्ली: Corona Kavach Policy: आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने स्पेशल कोरोना पॉलिसी 'Corona Kavach' को अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है. अब आप 30 सितंबर तक इस पॉलिसी का फायदा उठा सकते हैं. पहले यह पॉलिसी 31 मार्च, 2022 तक ही थी. इससे पहले IRDAI ने कोरोना के लिए इन स्पेशल पॉलिसी को पहले 31 मार्च, 2021 तक के लिए जारी किया गया था, जिसकी डेडलाइन को बाद में एक्सटेंड करके 31 मार्च, 2022 तक आगे बढ़ाया गया था.

  1. सरकार ने आम लोगों को दी बड़ी राहत
  2. 'कोरोना कवच' पॉलिसी की डेडलाइन बढ़ाई
  3. 5 लाख रुपये तक का होगा फायदा

IRDAI ने दी जानकारी 

यह खास पॉलिसी Covid-19 महामारी के दौरान काफी कम प्रीमियम में बीमारी से जुड़े खर्चों को कवर करती है. कोरोना कवच पॉलिसी को काफी जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. यही वजह है कि रेगुलेटर IRDAI ने इस पॉलिसी की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है. IRDAI ने बयान जारी कर कहा, 'कोरोना स्पेशल प्रोडक्ट 30 सितंबर, 2022 तक जारी रहेंगे, जिसमें कोरोना प्रोडक्ट का रिन्युअल और खरीद 6 महीने तक आगे बढ़ा दी गई है. कोरोना काल में लाखों लोगों ने इस पॉलिसी को खरीदा है.'

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! कल कैबिनेट में DA Hike पर हो सकता है फैसला

कोरोना कवच पॉलिसी क्या है?

कोरोना कवच पॉलिसी एक ऐसी पॉलिसी है जिसे covid-19 से जुड़े, हॉस्पिटल के खर्चों को कवर करने के लिए बनाया गया है. इस पॉलिसी को लेने के बाद कोविड होने की स्थिति में आपके इलाज में होने वाले सभी तरह के मेडिकल खर्चों का पूरा कवर मिलेगा. आपको बता दें कि इसे खासतौर पर भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) की सिफारिश पर डिजाइन किया गया है.

कितना मिल सकता है कवर

इस खास पॉलिसी में आपको कम से कम 50 हजार रुपये से लेकर मैक्सिमम 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलेगा. ये पॉलिसी कोरोना वैश्विक महामारी के मद्देनजर बनाई गई है.

पॉलिसी टेन्योर

इस स्पेशल पॉलिसी की अवधि साढ़े 3 माह, साढ़े 6 माह और साढ़े 9 माह तक है. वहीं, कवर का प्रीमियम 500 रुपये से 6 हजार रुपये तक है.

ये भी पढ़ें- GST: 1 अप्रैल से लागू होगा नया सिस्‍टम! 1.80 लाख कंपनियों पर सीधा असर, जानें क्‍या बदलेगा नियम

कौन ले सकता है पॉलिसी

आपको बता दें कि इस पॉलिसी को खरीदने के लिए खरीदार की आयु 18 साल से 65 साल तक हो सकती है. वहीं, पॉलिसी लेने की तारीख से, 15 दिन बाद इफेक्ट में मानी जाएगी. यानी इसके बाद ही आपको इसका फायदा मिलेगा.

इन खर्चों का मिलता है कवर

- इसके तहत ICU का चार्ज और डॉक्टर की कंसल्टेशन फीस का कवर मिलेगा. 
- इसमें अस्पताल का बेड चार्ज शामिल है.
- ब्लड टेस्ट, PPE किट, ऑक्सीजन के खर्च शामिल हैं.
- इसमें चेकअप और डाइग्नोसिस के खर्च भी कवर होते हैं.
- इस खास पॉलिसी में डॉक्टर कंसल्टेशन फीस भी शामिल है.
- इसमें अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 30 दिन बाद तक का मेडिकल खर्च मिल जाता है.
- अगर कोरोना का इलाज आपके घर से चल रहा हो तब दवाई और मॉनिटरिंग का खर्च 14 दिन के लिए कवर होगा.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news