एयरपोर्ट्स पर होंगे War Rooms; फ्लाइट में देरी पर एक्शन में सरकार, जारी हुए नए नियम
Advertisement
trendingNow12062711

एयरपोर्ट्स पर होंगे War Rooms; फ्लाइट में देरी पर एक्शन में सरकार, जारी हुए नए नियम

Jyotiraditya Scindia's New Rules: घने कोहरे की वजह से फ्लाइट में लगातार हो रही देरी और यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से एक SOPs जारी की गई है. 

एयरपोर्ट्स पर होंगे War Rooms; फ्लाइट में देरी पर एक्शन में सरकार, जारी हुए नए नियम

Jyotiraditya Scindia's New Rules: घने कोहरे की वजह से फ्लाइट में लगातार हो रही देरी और यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से एक SOPs जारी की गई है. बता दें घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण लगभग 600 उड़ानों में देरी हुई है और 76 उड़ानें रद्द कर दी गई है, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा है कि कोहरे की वजह से हुई परेशानियों को देखते हुए और यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए सभी एयरलाइन को Standard Operating Procedures (SOPs) जारी की गई है. 

>> हमने सभी 6 मेट्रो एयरपोर्ट की दिन में 3 बार रिपोर्टिंग मांगी है. एयरपोर्ट पर होने वाली घटनाओं की दिन में 3 बार रिपोर्टिंग देनी होगी.

>> DGCA India के निर्देशों के मुताबिक, SOPs और CARs की रेगुलर कार्यान्वयन की मॉनिटरिंग की जाएगी. 

>> यात्रियों की असुविधा को देखते हुए एयरपोर्ट और एयरलाइन ऑपरेटर्स की तरफ से वॉर रूम बनाए जाएंगे. इन 'वॉर रूम' को 6 मेट्रो एयरपोर्ट पर बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों की परेशानी को तुरंत सुलझाया जा सके. 

>> इसके साथ ही CISF की सुविधा यात्रियों को चौबीसों घंटे मिलेगी. 

>> दिल्ली हवाई अड्डे पर RWY 29L को आज CAT III चालू कर दिया गया है. 

>> री-कार्पेटिंग के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर CAT III के रूप में RWY 10/28 का परिचालन भी किया जाएगा.

एक्शन में सरकार

उड़ानों में लगातार देरी होने की वजह से सिंधिया ने कहा है कि देश के 6 एयरपोर्ट पर वॉर रूम बनाए जाएंगे. इसके साथ ही यात्रियों की परेशानियों को भी तुरंत सुलझाया जाएगा. दिल्ली एयरपोर्ट पर कैटेगिरी 3 रनवे शुरू करने का ऐलान किया गया है. 

फ्लाइट लेट होने पर फूट रहा यात्रियों का गुस्सा

इस समय घने कोहरे की वजह से फ्लाइट लगातार लेट हो रही हैं. इस वजह से यात्रियों में भारी गुस्सा और तनाव देखने को मिल रहा है. यात्रियों को घंटो तक लाइन लगानी पड़ रही है. संडे रात को इंडिगो एयरलाइन में दिल्ली-गोवा उड़ान के दौरान यात्री ने कैप्टन पर हमला कर दिया. बता दें यह विमान 10 घंटे की देरी से चल रहा था. 

Trending news