Air Fare: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा एविएशन सेक्टर को ऐसे मार्केट के रूप में देखा जाता है, जहां कंपनियां बंद हो जाती हैं. करीब 20 साल के बाद इस सेक्टर में नई कंपनी आकासा एयर (Akasa Air) ने कदम रखा है.
Trending Photos
Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फ्लाइट के किराये पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा हवाई किराये को लेकर कोई स्पष्ट नियम नहीं है. कई बार हवाई किराये की अधिकतम लिमिट तय करने या दूरी के हिसाब से किराये तय करने को लेकर बहस होती है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की हवाई किराये को रेग्युलेट करने की किसी तरह की मंशा नहीं है. एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने इंडियन एयरलाइंस के बीच चल रही गलाकाट प्रतिस्पर्धा पर भी अपनी बात रखी.
20 साल के बाद मार्केट में नई कंपनी ने कदम रखा
उन्होंने कहा एविएशन सेक्टर को ऐसे मार्केट के रूप में देखा जाता है, जहां कंपनियां बंद हो जाती हैं. करीब 20 साल के बाद इस सेक्टर में नई कंपनी आकासा एयर (Akasa Air) ने कदम रखा है. हाल ही में 24 दिसंबर को देश में उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है. हम एक दिन में 43 लाख हवाई यात्रियों के रिकॉर्ड को पार कर चुके हैं.
हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के नागर विमानन क्षेत्र में गिरावट के बाद मजबूत पुनरुद्धार आया है. घरेलू यात्रियों की संख्या भी उत्साहजनक है. उन्होंने उम्मीद जताई आने वाले सालों में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. उन्होंने कहा एयरपोर्ट ऑपरेटर्स ने भीड़ को कम करने के लिये भी कदम उठाये हैं. कोविड-19 पर सिंधिया ने कहा कि अभी बहुत ज्यादा ‘पॉजिटिव’ मामले नहीं आ रहे हैं. लेकिन हमें स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं