Business Live: जीडीपी के शानदार आंकड़ों से खुश हुए पीएम मोदी, गोल्ड की कीमतों में रही हल्की बढ़त
Advertisement
trendingNow12133612

Business Live: जीडीपी के शानदार आंकड़ों से खुश हुए पीएम मोदी, गोल्ड की कीमतों में रही हल्की बढ़त

Share Market  29 Feb:गुरुवार को फरवरी के आखिरी ट्रेडिंग डे पर शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक हुआ है. बाजार खुलते ही तेजी के साथ चढ़ा है. बाजार  खुलते ही 56.33 अंक चढ़ गया. सेसेंक्स में 0.08 फीसदी की तेजी के सकाथ  72,361.21 अंक पर पहुंच गया.   

Business Breaking
LIVE Blog

Share Market Latest Update: गुरुवार को फरवरी के आखिरी ट्रेडिंग डे पर शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक हुआ है. बाजार खुलते ही तेजी के साथ चढ़ा है. बाजार  खुलते ही 56.33 अंक चढ़ गया. सेसेंक्स में 0.08 फीसदी की तेजी के साथ  72,361.21 अंक पर पहुंच गया. तमाम उतार-चढ़ाव के बीच आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है. खबर लिखने तक सेसेंक्स 280 अंक ऊपर चढ़ चुका था. वहीं निफ्टी 22000 के पार हो गया.  शेयर बाजार में आज  ऑटो और मेटल शेयरों में चमक देखने को मिल रही है.  निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, जेएसडब्लू स्टील, इंडसइंड बैंक और भारतीय एयरटेल आज के टॉप गेनर हैं, जबकि बजाज ऑटो, टीसीएस, इंफोसिस और ब्रिटानिया में बिकवाली हावी है.  

29 February 2024
20:52 PM

गोल्ड की कीमतों में आज मामूली तेजी देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 70 रुपये की बढ़त के साथ 62,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी का भाव भी 200 रुपये की मजबूती के साथ 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. बीते कारोबारी सत्र में यह 73,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

19:55 PM

सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी किए हैं, जो कि 8.4% हैं. यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में दर्ज 4.3% की वृद्धि दर से काफी अधिक है. यह वृद्धि दर न केवल अर्थव्यवस्था में मजबूत सुधार का संकेत देती है, बल्कि यह सरकार के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है.

 

15:28 PM

शेयर बाजार बंद

सेंसेक्स 195 अंक चढ़कर 72,500 पर बंद निफ्टी 32 अंक चढ़कर 21,983 पर बंद निफ्टी बैंक 158 अंक चढ़कर 46,121 पर बंद हुआ। 

 

 

15:26 PM

देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का प्रवाह चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह यानी अप्रैल-दिसंबर-2023 में 13 प्रतिशत घटकर 32.03 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है. सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. मुख्य रूप से कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, दूरसंचार, वाहन और फार्मा क्षेत्रों में निवेश कम हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में देश में 36.74 अरब डॉलर का एफडीआई आया था. हालांकि, चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान एफडीआई प्रवाह 18 प्रतिशत बढ़कर 11.6 अरब डॉलर रहा है 

15:19 PM

केंद्र सरकार ने  रूफ टॉप सोलर के लिए सस्ती ब्याज दर पर लोन का वादा किया है.इसके लिए केवल रेपो रेट के ऊपर 0.5 % ब्याज दर रखी जाएगी. EV और हाउसिंग सोसाइटी के लिए 500 किलोवॉट के लिए 18000 प्रति किलोवॉट की सब्सिडी मिलेगी.   

 

15:08 PM

केंद्रीय सरकार ने पीएम सूर्योदय योजना को मंज़ूरी दे दी है. इस योजना के तहत 1 करोड़ घर पर रूफ टॉप सोलर लगाए जाएँगे. 300 यूनिट फ्री इलेक्ट्रिसिटी दी जाएगी,  2 किलोवॉट तक 60 पर्सेंट सब्सिडी मिलेगी. 

14:59 PM

जेजी केमिकल्स IPO

जिंक ऑक्साइड विनिर्माता जेजी केमिकल्स अपना आईपीओ  आ रहा है. 251 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 210-221 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 5 मार्च को खुलकर 7 मार्च को बंद होगा. एंकर निवेशक 4 मार्च को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. कंपनी के 251.2 करोड़ रुपये के आईपीओ में 165 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी.  

14:50 PM

पेटीएम को एक और झटका लगा है. पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई के बाद सॉफ्ट बैंक ने अपनी हिस्सेदारी कम कर ली है. सॉफ्टबैंक ने पेटीएम के 2.17 फीसदी शेयर बेच दिए हैं.  पेटीएम पर आरबीआई ने कार्रवाई करते हुए 1.37 करोड़ से ज्यादा के शेयर बेच दिए हैं.  

10:36 AM

GPT Healthcare IPO होगा लिस्ट 

शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है.  आज GPT Healthcare IPO की लिस्टिंग होगी. साथ ही 3 IPO में निवेश का मौका है. 

10:28 AM

पेट्रोल-डीजल के रेट  

लंबे इंतजार के बावजूद तेल की कीमतों में कोई  बदलाव नहीं किया गया. तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत को जस का तस रखा है. आप अपने शहर में अगर पेट्रोल-डीजल की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए  92249 92249 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं. स्मार्टफोन पर मैसेज के जरिए आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल रेट्स जाने जा सकते हैं.  

Trending news