Business Live: हफ्ते के पहले दिन मायूसी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, मुनाफावसूली के चलते 352 गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स
Advertisement
trendingNow12128453

Business Live: हफ्ते के पहले दिन मायूसी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, मुनाफावसूली के चलते 352 गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

26 फरवरी को बिजनेस जगत में तमाम हलचल है. रिलायंस -डिज्नी को लेकर शेयर बाजार पर नजरें होगी तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को भारत के सबसे बड़े कपड़ा कार्यक्रम 'भारत टेक्स' की शुरुआत करेंगे. वहीं तेल कंपनियों ने आज फिर से पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स जारी कर दिए हैं.

Business Breaking
LIVE Blog

Bharat Tex 2024: 26 फरवरी को बिजनेस जगत में तमाम हलचल है. रिलायंस -डिज्नी को लेकर शेयर बाजार पर नजरें होगी तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को भारत के सबसे बड़े कपड़ा कार्यक्रम 'भारत टेक्स' की शुरुआत करेंगे. वहीं तेल कंपनियों ने आज फिर से पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार में सबकी नजर रिलायंस के शेयरों पर होगी. सोमवार के बाद शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गई. सेंसेक्स 250 अंक तक नीचे खुलकर  72,857.65 पर गिर गया.  हालांकि संकटों से जूझ रहे पेटीएम को राहत भरी खबर मिली है. पेटीएम के शेयरों में तेजी देखने को मिली. 

26 February 2024
16:40 PM

एनविडिया के शेयरों में जबरदस्त तेजी 

चिप मेकर कंपनी एनवीडिया इन दिनों चर्चा में है. कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है. शेयरों के दम पर कंपनी ने कई बेमिसाल रिकॉर्ड बना दिया है. अमेरिकी चिप मेकिंग कंपनी एनवीडिया के शेयरों में 16 फीसदी की तेजी आई. शेयरों में तेजी ने भारतीय निवेशकों को अकेले म्यूचुअल फंड रूट के जरिए 1699 करोड़ का निवेश कर अमीर बना दिया. 

16:26 PM

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिए मायूसी भरे रहे. मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स 352 अंक तक लुढ़क गया. कारोबार सत्र के अंत में सेंसेक्स 
72,790.13 (-352.67) पर बंद हुआ, आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91 अंकों की गिरावट के साथ 22,122 अंकों पर बंद हुआ है. 

13:55 PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने रेलवे को  41000 करोड़ की 2000 से ज़्यादा परियोजनाओं की सौगात दी. आज पीएम मोदी ने 41 हजार करोड़ रुपये की कई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक पल देश के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि  यात्रा को बेहतरीन बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा.

 

10:05 AM

पेटीएम के शेयरों पर जगा भरोसा  

पेटीएम के शेयरों में एक बार फिर से लोगों का भरोसा जगने लगा है. 26 फरवरी को पेटीएम के शेयरों अपर सर्किट लगा है. बाजार खुलते ही पेटीएम के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और शेयर 428.10 रुपये पर पहुंच गए. आपको बता दें कि आरबीआई ने एलपीसीआई से थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर बनने के पेटीएओम के अनुरोध की संभावनाएं तलाशने को कहा है.  

09:54 AM

शेयर बाजार हुआ धड़ाम  

शेयर बाजार सोमवार को खुलते ही धड़ाम हो गया. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे. बाजार पर बिकवाली हावी हो गई.  सेंसेक्स करीब 250 अंक फिसलकर 72,900 के लेवल पर ट्रेड कर रहा. जबकि निफ्टी 60 अंक टूटकर इंडेक्स 22,150 के लेवल पर आ गया. आज सबसे ज्यादा बिकवाली IT, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में है.  

08:20 AM

तेल कंपनियों पर जुर्माना  

 इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, ओएनजीसी और गेल (इंडिया) पर जुर्माना लगा है, इन कंपनियों पर उनके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में डायरेक्टर्स की अनिवार्य संख्या रखने के मानदंड को पूरा नहीं करने के चलते लगातार तीसरी तिमाही में जुर्माना लगाया गया है.  आईओसी, ONGC और  OIL समेत गैस कंपनी गेल और तेल रिफाइनरी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड   और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड पर कुल 32.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया

08:13 AM

पेट्रोल-डीजल के दाम  
 
तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर से कोई बदलाव नहीं किया है.तेल कंपनियों ने 26 फरवरी 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

07:55 AM

आज से भारत टेक्स की शुरुआत 

26 फरवरी को पीएम मोदी भारत टेक्स की शुरुआत करेंगे. दिल्ली में शुरू होने वाले भारत के सबसे बड़े कपड़ा कार्यक्रम की शुरुआत आज से हो रही है. कपड़ा मंत्रालय की सचिव रचना शाह के मुताबिक इसमें 100 देशों और 3000 से अधिक व्यापार खरीदार भागीदारी करेंगे.  ब्रांड इंडिया को बढ़ाने पर फोकस होगा. यह कपड़ा परिवेश की पूरी ताकत को प्रदर्शित करेगा. कपड़ा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 46 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होगा. 

Trending news