Stock Market LIVE: शेयर मार्केट में सुधरे हालात, हरे निशान में खुला सेंसेक्स-निफ्टी; ऑटो-मेटल में खरीदारी
Advertisement
trendingNow12209217

Stock Market LIVE: शेयर मार्केट में सुधरे हालात, हरे निशान में खुला सेंसेक्स-निफ्टी; ऑटो-मेटल में खरीदारी

इजरायल और ईरान तनाव अभी भी जारी है. ग्लोबल मार्केट में लगातार बिकवाली हो रही है. गिफ्ट निफ्टी 22150 के नीचे फिसल गया है. अमेरिकी शेयर बाजारों में भी बिकवाली जारी है. आज नैस्डैक में 1.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

Stock Market LIVE: शेयर मार्केट में सुधरे हालात, हरे निशान में खुला सेंसेक्स-निफ्टी; ऑटो-मेटल में खरीदारी
LIVE Blog

Share Market Latest News Hindi Live: इजरायल और ईरान तनाव अभी भी जारी है. ग्लोबल मार्केट में लगातार बिकवाली हो रही है. गिफ्ट निफ्टी 22150 के नीचे फिसल गया है. अमेरिकी शेयर बाजारों में भी बिकवाली जारी है. आज नैस्डैक में 1.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा यूरोपीयन और एशियाआई बाजार हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं. कच्चे तेल की कीमतों में आज भी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

 

18 April 2024
13:59 PM

South Indian Bank: बैंक के साथ पार्टनरशिप

कॉमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चर्स अशोक लेलैंड लिमिटेड ने डीलरों के फाइनेंस के लिए साउथ इंडियन बैंक के साथ साझेदारी की है. कंपनी की तरफ से बयान जारी कर इस बारे में बताया गया है. 

13:51 PM

Just Dial share price: जस्ट डायल के तिमाही नतीजे

आज के तिमाही रिजल्ट (Q4 results) के बाद कंपनी के शेयर को पंख लग गए हैं. जस्ट डायल का शेयर (Just Dial share price) आज 14.86 फीसदी यानी 132.40 रुपये की तेजी के साथ 1,023.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जस्ट डायल ने बुधवार को अपने Q4 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. Q4FY24 में, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.20 प्रतिशत बढ़कर ₹270.30 करोड़ हो गया, जबकि Q4FY23 में ₹232.50 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया गया था. 

 

13:25 PM

Nifty PSU Bank: निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स

आज के कारोबार में निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है. इस इंडेक्स बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक समेत कई सरकारी बैंक शामिल हैं. 

12:44 PM

Jio Financial Services Ltd Share Price: जियो फाइनेंशियल शेयर प्राइस

जियो फाइनेंशियल ने अपने तिमाही नतीजे आने वाले हैं. तिमाही नतीजे आने से पहले कंपनी का शेयर 4.77 फीसदी चढ़कर 379.10 के लेवल पर पहुंच गया है. आज कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है. 

11:47 AM

ICICI Lombard Share Price: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने अच्छे तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़कर 520 करोड़ हो गया है. वहीं, ग्रॉस प्रीमियम 22 पीसदी बढ़कर 6073 करोड़ हो गया है. आज अच्छे तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है. कंपनी का स्टॉक 4.23 फीसदी की बढ़त के साथ 1,718.35 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

11:01 AM

Gold-Silver Price Today: गोल्ड-सिल्वर प्राइस टुडे

गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में आज तेजी जारी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 72589 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 83670 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

10:32 AM

Top Loser Shares: टॉप लूजर शेयर्स

आज के लूजर शेयर्स की लिस्ट में एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, टाइटन, आईटीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी समेत कई कंपनियों के शेयर्स शामिल हैं. 

10:30 AM

Top Gainer Shares: टॉप गेनर शेयर्स

आज के टॉप गेनर स्टॉक्स की लिस्ट में पावर ग्रिड, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एलटी, टाटा स्टील, टीसीएस और मारुति समेत कई कंपनियों का नाम शामिल है. 

09:22 AM

Stock Market Opening Today: शेयर मार्केट ओपनिंग

शेयर मार्केट में आज तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 268 अंकों की बढ़त के साथ 73,212.59 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 103 अंकों की बढ़त के साथ 22251 के लेवल पर है. 

09:11 AM

Stock Market Pre Opening: स्टॉक मार्केट प्री ओपनिंग

शेयर मार्केट में आज प्री-ओपनिंग सेशन में तेजी दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स 239 अंकों की तेजी के साथ 73183 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 22147 के लेवल पर है. 

08:57 AM

Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का एफपीओ

आज वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का एफपीओ ओपन हो रहा है. इसका एफपीओ 18,000 करोड़ रुपये का होगा. इसकी बिडिंग आज से शुरू हो रही है. आप 18 अप्रैल से लेकर के 22 अप्रैल तक विडिंग लगा सकते हैं. 

08:51 AM

Crude Oil Price Today: कच्चे तेल का आज का भाव

आज WTI क्रूड का भाव 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 82.84 डॉलर प्रति औंस पर है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड का भाव 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 87.49 डॉलर प्रति बैरल पर है. 

08:49 AM

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल लेटेस्ट रेट्स

>> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

Trending news