Stock Market LIVE: बाजार की तेजी हुई गायब, गिरावट के साथ सेंसेक्स 73,903.91 अंक पर बंद
Advertisement

Stock Market LIVE: बाजार की तेजी हुई गायब, गिरावट के साथ सेंसेक्स 73,903.91 अंक पर बंद

Share Market Latest News Hindi Live:  आज ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. इसके अलावा डाओ जोंस फ्यूचर 121 अंक नीचे है. एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

 

Stock Market LIVE: बाजार की तेजी हुई गायब, गिरावट के साथ सेंसेक्स 73,903.91 अंक पर बंद
LIVE Blog

Share Market Latest News Hindi Live: आज ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. गिफ्टी निफ्टी में करीब 60 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा डाओ जोंस फ्यूचर 121 अंक नीचे है. एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. कल बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी के साथ ही गोल्ड भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था. वहीं, आज कच्चे तेल की कीमतें भी 6 महीने की ऊंचाई पर नजर आ रही हैं. आज दिनभर शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

 

02 April 2024
17:18 PM

Share Market Close:बीएसई सेंसेक्स 110.64 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,903.91 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.70 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,453.30 अंक पर बंद हुआ 

15:03 PM

Share Market Latest Update:  विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनसी ने IOC पर ओवर वेट रेटिंग दी है . रेटिंग एजेंसी ने इसका टारगेट 191 रुपये तय किया है. 

13:29 PM

Adani Ports Share Price: 52 हफ्ते के रिकॉर्ड पर अडानी पोर्ट्स के शेयर्स

आज अडानी पोर्ट्स के शेयर्स 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. आज शेयरों में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है, जिसके बाद स्टॉक ने मार्केट में 1424.95 रुपये का नया रिकॉर्ड लेवल टच किया है. पिछले 8 ट्रेडिंग सेशन से अडानी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. 

13:11 PM

Bajaj auto share price: बजाज ऑटो शेयर प्राइस

बजाज ऑटो की सेल्स में अच्छी तेजी देखने को मिली है. कंपनी की थोक बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़ी है. इसमें 3,65,904 इकाइयों का निर्यात भी किया गया है. आज बजाज ऑटो के शेयर्स 2.54 फीसदी की तेजी के साथ 9,272.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. 

12:38 PM

Sobha Ltd gets income tax notice: सोभा लिमिटेड इनकम टैक्स नोटिस

रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड को इनकम टैक्स विभाग की तरफ से करीब 46 करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस मिले हैं. यह नोटिस बेंगलुरु में सेंट्रल सर्कल-1(4) के आयकर उपायुक्त ने जारी किए हैं. नोटिस वित्त वर्ष 2016-17 और 2022-23 के आकलन से संबंधित हैं. कंपनी का शेयर आज मार्केट में 1,556.40 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

11:47 AM

India Manufacturing PMI: पीएमआई 16 साल की ऊंचाई पर

मार्च महीने में मैन्युफैक्चरिंग PMI 16 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है. फरवरी महीने के मुकाबले मैन्युफैक्चरिंग PMI 56.9 से बढ़कर 59.1 पर पहुंच गया है. 

11:37 AM

Aditya Birla Fashion Share Price: आदित्य बिड़ला फैशन

आज आदित्य बिड़ला फैशन के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर में तेजी की वजह आदित्य बिड़ला फैशन का डिमर्जर प्लान है. बता दें मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग से शेयर बाजार में लिस्ट कराएंगे. आज कंपनी के स्टॉक में 13.58 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. 

11:04 AM

Tata Technologies Ltd: टाटा टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस

टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर में आज अपर सर्किट लग गया है. आज के कारोबार के दौरान स्टॉक 7 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी ने बीएमडब्लू ग्रुप के साथ एक ज्वाइंट वेंचर का ऐलान किया है, जिसकी वजह से आज शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. कंपनी का स्टॉक इस समय 1,111.00 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

10:52 AM

Gold-Silver Price Today: MCX पर महंगा हुआ सोना-चांदी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 68650 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा आज चांदी का भाव भी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 76204 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

10:24 AM

Reliance Jio added 4.17 million Customers: जियो ने जोड़े 41.78 लाख नए ग्राहक

रिलायंस जियो ने जनवरी, 2024 में 41.78 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. 

09:32 AM

Top gainers stocks today: टॉप गेनर स्टॉक्स
इंडसइंड बैंक
टाटा स्टील
टाटा मोटर्स
एचडीएफसी बैंक
टाइटन

 

09:31 AM

Top losers stocks today: टॉप लूजर स्टॉक्स
ICICI Bank
सन फार्मा
टीसीएस
जेएसडब्लू स्टील
विप्रो

09:24 AM

Stock Market Opening Today: शेयर मार्केट ओपनिंग

आज शेयर मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स 188.35 अंकों की गिरावट के साथ 73,826.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 35.60 अंकों की गिरावट के साथ 22,426.40 के लेवल पर है. 

 

09:12 AM

Stock Market Pre Opening: शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग

आज के प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 74,022.30 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 22,462.00 के लेवल पर नजर आ रहा है. 

08:19 AM

Crude Oil Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी

आज कच्चे तेल का भाव 6 महीने के रिकॉर्ड पर है. ब्रेंट क्रूड का भाव मार्केट में 88 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. वहीं, WTI crude की बात करें तो इसका भाव 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. 

08:18 AM

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल प्राइस टुडे

आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली समेत सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव जस के तस बने हुए हैं. 
>> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

Trending news