Stock Market LIVE: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार, सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 13 साल के रिकॉर्ड पर
Advertisement
trendingNow12188217

Stock Market LIVE: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार, सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 13 साल के रिकॉर्ड पर

Share Market Latest News Hindi Live: ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत आ रहे हैं. डाओ जोंस फ्यूचर आज 62 अंकों की तेजी के साथ है. इसके अलावा नैस्डैक भी हरे निशान में है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

 

Stock Market LIVE: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार, सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 13 साल के रिकॉर्ड पर
LIVE Blog

Share Market Latest News Hindi Live: ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत आ रहे हैं. डाओ जोंस फ्यूचर आज 62 अंकों की तेजी के साथ है. इसके अलावा नैस्डैक भी हरे निशान में है. एशियन बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. गिफ्ट निफ्टी आज 75 अंकों की तेजी के साथ नजर आ रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

 

04 April 2024
13:54 PM

Vedanta Share Price: वेदांता शेयर प्राइस

वेदांता के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का स्टॉक 3.70 फीसदी की तेजी के साथ 309.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बता दें वेदांता लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एल्युमीनियम उत्पादन सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 5,98,000 टन रहा है. वेदांता ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का एल्युमीनियम उत्पादन 5,74,000 टन था. 

13:30 PM

IEX Share Price: आईईएक्स शेयर प्राइस

IEX ने वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर करीब 14 प्रतिशत ग्रोथ के साथ अभी तक का सर्वाधिक 110 अरब यूनिट (बीयू) का कारोबार किया है. कारोबार पहली बार किसी वित्त वर्ष में 100 अरब यूनिट के पार पहुंचा है. आज कंपनी के शेयरों में 1.39 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक 145.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

13:27 PM

Residential sales increased: बढ़ रही घरों की बिक्री

देश के आठ प्रमुख शहरों में लक्जरी मकानों और प्रीमियम ऑफिस स्पेस की मांग में काफी तेजी देखने को मिली है. जनवरी-मार्च में आवासीय बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि कार्यालयों की मांग 43 प्रतिशत बढ़ी है. संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने इस बारे में रिपोर्ट जारी की है. 

12:10 PM

Share Market Live Update: शेयर मार्केट अपडेट

आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में गिरावट आ गई है. आज सेंसेक्स 52 अंकों की गिरावट के साथ 73826 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी भी 41 अंकों की गिरावट के साथ 22393 के लेवल पर है. 

11:46 AM

PMI Serbice Sector: पीएमआई सर्विस सेक्टर

भारत में सर्विस सेक्टर की गतिविधियां मजबूत मांग के दम पर मार्च में साढ़े 13 वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. एक मंथली सर्वे में यह जानकारी दी गई है. मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक मार्च में 61.2 पहुंच गया. यह फरवरी में 60.6 पर था.

10:59 AM

Gold-Silver Price Today: गोल्ड-सिल्वर प्राइस

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव आज 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 69825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी का भाव भी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 79550 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

10:24 AM

Rupees Opening Today: रुपया तेजी के साथ खुला

रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की तेजी के साथ 83.42 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी फंड की निकासी ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया है. 

10:22 AM

Top gainer-losers stocks: टॉप गेनर-लूजर स्टॉक्स

आज के टॉप गेनर शेयर्स की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एचसीएल टेक, एलटी और आईटीसी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके अलावा टॉप गेनर शेयर्स की लिस्ट में एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और कोटक बैंक का नाम शामिल है. 

09:22 AM

Stock Market Opening: शेयर मार्केट की ओपनिंग

शेयर मार्केट में आज हरियाली छा गई है. आज सेंसेक्स-निफ्टी ने फिर से इतिहास रच दिया है. निफ्टी ने आज 22,592.10 के नए ऑल टाइम हाई पर ओपनिंग की है. इसके अलावा सेंसेक्स 74,413.82 के लेवल पर ओपन हुआ है. 9.30 बजे सेंसेक्स में 417.12 अंकों की तेजी है और निफ्टी में 107.60 अंकों की तेजी है. 

09:12 AM

Stock Market Pre Opening: शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग मार्केट में आज तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स आज 537 अंकों की तेजी के साथ 74,413.82 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 22,434.65  के लेवल पर है. 

09:08 AM

Crude oil price update: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी

आज WTI क्रूड का भाव 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 85.77 डॉलर प्रति बैरल है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड का भाव 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 89.69 डॉलर प्रति बैरल पर है. 

Trending news