Stock Market LIVE: RBI के फैसले से बैंक‍िंग शेयरों में तेजी, सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी स्थिर रुख के साथ बंद
Advertisement

Stock Market LIVE: RBI के फैसले से बैंक‍िंग शेयरों में तेजी, सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी स्थिर रुख के साथ बंद

Share Market Latest News Hindi Live: अमेरिकी शेयर बाजारों में कल बड़ी हलचल देखने को मिली है. कल डाओ जोंस इंडेक्स 500 अंक से भी ज्यादा गिरकर बंद हुआ है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

 

Stock Market LIVE: RBI के फैसले से बैंक‍िंग शेयरों में तेजी, सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी स्थिर रुख के साथ बंद
LIVE Blog

Share Market Latest News Hindi Live: अमेरिकी शेयर बाजारों में कल बड़ी हलचल देखने को मिली है. कल डाओ जोंस इंडेक्स 500 अंक से भी ज्यादा गिरकर बंद हुआ है. एशियन बाजारों की बात करें तो यह भी लाल निशान में नजर आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा आज आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी के नतीजे आने है. रिजर्व बैंक आज रेपो रेट्स की दरों को लेकर अपना फैसला सुनाएगा.  शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

05 April 2024
15:48 PM

कारोबारी सत्र के अंत में बैंक‍िंग शेयर में तेजी
सेंसेक्‍स के 30 में से 18 शेयर लाल न‍िशान के साथ बंद
HDFC और SBI के शेयर 1 प्रत‍िशत से ज्‍यादा चढ़े
बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी फाइनेंस भी ऊपर चढ़ा

15:46 PM

सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद
रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के बाद सेंसेक्स और निफ्टी स्थिर रुख के साथ बंद हुए. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 20.59 अंक की तेजी के साथ 74,248.22 अंक पर बंद हुआ. दूसरी तरफ न‍िफ्टी सूचकांक मामूली तेजी के साथ 22,513 अंक पर बंद हुआ. बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी फाइनेंस भी हरे न‍िशान के साथ बंद हुआ.

13:41 PM

Deep Energy Resources Share Price: कंपनी को ONGC से मिला बड़ा ऑर्डर

Deep Energy Resources के शेयर में शुक्रवार (5 अप्रैल) को तेज उछाल दर्ज किया गया. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 5.80% बढ़कर 194 के स्तर पर पहुंच गया. कंपनी को महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ओएनसीजी से बड़ा ऑर्डर मिला है.

13:10 PM

Stock Market Live Update: शेयर मार्केट लाइव अपडेट

शेयर बाजार में हल्की गिरावट जारी है. दोपहर में 1 बजे के करीब सेंसेक्स 95 अंकों की गिरावट के साथ 74,132.21 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 27 अंकों की गिरावट के साथ 22,487.60 के लेवल पर है. 

12:33 PM

RBI Mobile App: पेश किया जाएगा मोबाइल ऐप

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों की भागीदारी को और सरल बनाने के लिए जल्द ही एक मोबाइल ऐप पेश करेगा. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए यह प्रस्ताव किया. 

12:32 PM

RBI Inflation forecast: आरबीआई इंफ्लेशन अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान 4.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. यह पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 5.4 प्रतिशत के अनुमान से कम है. 

10:34 AM

HDFC Bank Share Price: बैंकिंग शेयर्स में तेजी

आरबीआई के फैसले के बाद बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और एसबीआई समेत कई शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. एचडीएफसी बैंक आज टॉप गेनर है. 

10:32 AM

Stock Market Update: शेयर मार्केट अपडेट

आरबीआई के मॉनेटरी पॉलिसी पर फैसले के बाद सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सुबह 10.30 बजे सेंसेक्स 47 अंकों की गिरावट के साथ 74,180.34 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी 13 अंकों की गिरावट के साथ 22,500.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

10:29 AM

RBI Repo Rates: आरबीआई रेपो रेट्स

केंद्रीय बैंक ने लगातार 7वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट्स की दरें अभी भी 6.5 फीसदी पर ही बरकरार हैं. गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बारें में जानकारी दी है.

09:28 AM

Stock Market Live Today: सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

शेयर मार्केट की आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. अमेरिकी बाजारों में आई गिरावट का असर घरेलू मार्केट पर भी दिख रहा है. आज सेंसेक्स 151.15 अंकों की गिरावट के साथ 74,076.48 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 54 अंकों की गिरावट के साथ 22,460.50 के लेवल पर है. 

09:06 AM

Stock Market Pre Opening: स्टॉक मार्केट प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग मार्केट में आज सेंसेक्स 185.21 अंकों की तेजी के साथ 74,412.84 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स भी 80 अंकों की तेजी के साथ 22,514.65 के लेवल पर है. 

08:26 AM

Apple Layoffs: एप्पल ने भी की छंटनी

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, छंटनी को एप्पल ने भी कंफर्म कर दिया है. कंपनी ने कैलिफोर्निया एम्पलॉयमेंट डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के पास फाइलिंग में इसके बारे में बताया है. एप्पल ने कैलिफोर्निया में 600 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी ने छंटनी का यह निर्णय कार और स्मार्टवॉच डिस्प्ले प्रोजेक्ट को बंद करने के चलते लिया है.

08:05 AM

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल लेटेस्ट रेट्स

आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. 
>> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

08:02 AM

US Market Update: अमेरिकी बाजारों में आया तूफान

अमेरिकी शेयर बाजारों के लिए कल का दिन काफी खराब रहा है. लगातार चौथे कारोबार सत्र में डाओं जोंस लाल निशान में बंद हुआ है. मार्च 2023 के बाद कल का दिन अमेरिकी बाजारों के लिए काफी खराब रहा है. डाओ जोंस कल 530 अंक फिसलकर बंद हुआ है. इसके अलावा नैस्डैक भी 1.40 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. इसके अलावा एसएंडपी ग्लोबल भी 1.23 फीसद फिसला है. 

08:01 AM

Crude Oil Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी

कच्चे तेल की कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है. WTI crude आज 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 86.78 डॉलर प्रति बैरल पर है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 91 डॉलर प्रति बैरल पर है. 

Trending news