Stock Market LIVE: शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्‍स 90 अंक और न‍िफ्टी 21 अंक चढ़कर बंद
Advertisement

Stock Market LIVE: शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्‍स 90 अंक और न‍िफ्टी 21 अंक चढ़कर बंद

Stock Market Live Updates: अमेरिका में फेड रिजर्व की मीटिंग शुरू हो गई है. मीटिंग के पहले दिन ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी करीब 40 अंक ऊपर दिखाई दे रहा है. आज दिनभर शेयर मार्केट के हर छोट-बड़े अपडेट के लिए जुड़े रहिए ज़ी न्यूज के साथ...

Stock Market LIVE: शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्‍स 90 अंक और न‍िफ्टी 21 अंक चढ़कर बंद
LIVE Blog

Share Market Latest News Hindi Live: बुधवार सुबह हरे न‍िशान के साथ खुले शेयर बाजार में दोपहर बाद तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 90 अंक की तेजी के साथ 72,101 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा न‍िफ्टी सूचकांक 21.65 की तेजी के साथ 21,839.10 अंक पर पहुंच गया. अमेरिका फेड रिजर्व की मीटिंग से भी पॉज‍िट‍िव संकेत म‍िल रहे हैं. ब्र‍िटेन में महंगाई दर ढाई साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने फरवरी के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई 3.4 प्रतिशत रही. जनवरी में यह 4 प्रतिशत पर थी-

20 March 2024
15:49 PM

आज का शेयर बाजार

  • सेंसेक्‍स 90 अंक चढ़कर 72,101 अंक पर बंद
  • न‍िफ्टी सूचकांक 21,839 अंक पर बंद हुआ
  • मारुत‍ि के शेयर में सबसे ज्‍यादा तेजी, 12000 के लेवल पर पहुंचा
  • टाटा स्‍टील में दो प्रत‍िशत की ग‍िरावट, 145 रुपये पर बंद
15:42 PM

Stock Market Update: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
Share Market Close: कारोबारी सत्र के अंत में शेयर बाजार में तेजी देखी गई. सेंसेक्‍स 90 अंक चढ़कर 72,101 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह न‍िफ्टी सूचकांक 21,839 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान मारुत‍ि के शेयर में सबसे ज्‍यादा 3 प्रत‍िशत की तेजी देखी गई. टाटा स्‍टील का शेयर करीब दो प्रत‍िशत ग‍िर गया.

15:26 PM

Retail Inflation Rate: ब्रिटेन में र‍िटेल महंगाई दर ढाई साल के निचले स्तर पर
Inflation Rate in Britain: ब्रिटेन में र‍िटेल महंगाई दर फरवरी में अनुमान से कम 3.4 प्रतिशत रही है. यह सितंबर, 2021 के बाद का सबसे निचला लेवल है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने फरवरी के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई 3.4 प्रतिशत रही. जनवरी में यह 4 प्रतिशत पर थी.

15:06 PM

Share Market Live: शेयर बाजार में र‍िकवरी
Stock Market Update: कारोबारी सत्र के दौरान 72000 से नीचे पहुंचने वाले सेंसेक्‍स में दोपहर बाद र‍िकवरी देखी गई. सेंसेक्‍स 120 अंक चढ़कर 72,132 अंक पर और न‍िफ्टी सूचकांक में भी मामूली तेजी देखी गई. न‍िफ्टी 32.30 अंक की तेजी के साथ 21,849 अंक पर कारोबार कर रहा है. इस दौरान हालांक‍ि बैंक न‍िफ्टी और फाइनेंस न‍िफ्टी में ग‍िरावट देखी गई.

14:29 PM

Maruti Suzuki Share Price: मारुति सुजुकी शेयर प्राइस

मारुति सुजुकी के शेयर्स ने आज बाजार में नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. कंपनी का स्टॉक 12,000 के लेवल को भी पार कर गया है. दोपहर में 2.30 बजे मारुति का शेयर 3.26 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. 

14:13 PM

Bharti Hexacom IPO: भारतीय हेक्साकॉम आईपीओ 

भारतीय हेक्साकॉम के आईपीओ को सेबी की मंजूरी मिल गई है. इस IPO का साइज 28000 करोड़ हो सकता है. बता दें भारतीय हेक्साकॉम में भारती एयरटेल की करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी है. 

12:15 PM

Startup Mahakumbh: भारत में 1.25 लाख से अधिक स्टार्टअप मौजूद
PM Modi in Startup Mahakumbh: प्रधानमंत्री मोदी ने 'स्‍टार्टअप महाकुंभ' के दौरान कहा, भारत के युवाओं ने रोजगार मांगने वाले की बजाय रोजगार पैदा करने वाला बनने का रास्ता चुना है. भारत में 1.25 लाख से अधिक स्टार्टअप मौजूद, इनमें से 110 बन चुके हैं यूनिकॉर्न. महिलाओं के पास 45 प्रतिशत स्टार्टअप की कमान.

11:40 AM

जोमैटो ने वेज फूड सर्व‍िस के ल‍िए हरे रंग की ड्रेस का फैसला पलटा
Zomato Dress Code: खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन ड‍िलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो ने शाकाहारी उत्पादों की आपूर्ति के लिए एक अलग सेवा शुरू करने को लेकर हो रही आलोचना के बीच बुधवार को कहा कि उसके सभी कर्मचारी पहले की तरह सिर्फ लाल रंग की वेशभूषा में ही नजर आएंगे.

11:10 AM

बैंक न‍िफ्टी और फाइनेंस न‍िफ्टी में भी ग‍िरावट
Share Market Live: कारोबारी सत्र के दौरान न‍िफ्टी सूचकांक 21,710 अंक के लो लेवल तक गया. दूसरी तरफ कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स ने 72,268.60 अंक का हाई बनाया और 71,674 अंक के लो लेवल तक गया. इस दौरान बैंक न‍िफ्टी और फाइनेंस न‍िफ्टी में भी ग‍िरावट देखी जा रही है.

10:41 AM

शेयर बाजार में ग‍िरावट
Share Market Update: शुरुआती तेजी के बाद शेयर बाजार में फ‍िर से ग‍िरावट देखी जा रही है. सेंसेक्‍स 103 अंक ग‍िरकर 71,909 अंक पर आ गया है. वहीं, न‍िफ्टी सूचकांक में भी 40 अंक से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी जा रही है.

10:03 AM

टॉप लूजर स्टॉक्स

Top losers Stocks today:  आज टाटा स्टील सबसे ज्यादा फिसला है. टाटा स्टील के शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा फिसल गए हैं. इसके अलावा लिस्ट में टाटा मोटर्स, जेएसडब्लू स्टील, एनटीपीसी, सन फार्मा, विप्रो के शेयर्स में भी गिरावट है. 

 

09:58 AM

टॉप गेनर स्टॉक्स 

Top Gainer Stocks Today: आज के टॉप गेनर शेयरों की लिस्ट में मारुति सबसे टॉप पर है. मारुति के शेयर्स 2.4 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, अल्ट्रा केमिकल के शेयरों में तेजी है. 

09:45 AM

बाजार खुलते ही फिसला इरडा का शेयर

IREDA share price: बाजार खुलते ही आज इरडा का शेयर फिसल गया है. NSE ने इरडा के शेयर को निफ्टी-500 में शामिल करने से मना कर दिया है. इस वजह से शेयरों में गिरावट आ रही है. आज मार्केट में इरडा के शेयर फोकस में रहेंगे. 

09:23 AM

तेजी के साथ खुला बाजार

Stock Market Opening: शेयर मार्केट की तेजी के साथ शुरुआत हुई है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 196 अंकों की तेजी के साथ 72,209.26 के लेवल पर है. निफ्टी इंडेक्स 54.60 अंकों की बढ़त के साथ 21,872.05 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

09:09 AM

मजबूती के साथ खुला रुपया

Rupees Opening: भारतीय रुपये की आज बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत खुला है. 

09:03 AM

प्री-ओपनिंग सेशन

Stock Market Pre Opening: आज प्री-ओपनिंग सेशल नें बाजार हरे निशान में दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स 24.81 अंकों की बढ़त के साथ 72,036.86 के लेवल पर है. 

08:55 AM

gautam adani networth: शेयर बाजार में आई बड़ी ग‍िरावट का असर अंबानी और अडानी की संपत्‍त‍ि पर भी देखा जा रहा है. र‍िलांयस इंडस्‍ट्रीज के शेयर ग‍िरने से मुकेश अंबानी की संपत्‍त‍ि 1 ब‍िल‍ियन डॉलर से ज्‍यादा कम होकर 110 ब‍िल‍ियन डॉलर रह गई. वहीं, गौतम अडानी की दौलत 2.04 अरब डॉलर घट गई और अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में 15वें पायदान पर पहुंच गए.

08:27 AM

5 महीने के रिकॉर्ड पर क्रूड ऑयल का भाव 

क्रूड ऑयल की कीमतों में आज तेजी है. आज क्रूड का भाव 5 महीने के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. लगातार तीसरे दिन कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव आज 87 डॉलर के ऊपर नजर आ रहा है. वहीं, WTI क्रूड का भाव 82 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है. 

Trending news