Trending Photos
नई दिल्ली: LPG सिलेंडर के बढ़ते दामों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. लगातार महंगे हो रहे सिलेंडर की कीमतों के बीच एक अच्छी खबर आई है. अब आप गैस सिलेंडर की बुकिंग पर 10001 रुपये का सोना जीत सकते हैं. दरअसल, त्योहारी सीजन को देखते हुए एलपीजी कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस लिमिटेड (HPCL) ने अपने ग्राहकों के लिए इस ऑफर की शुरुआत की है.
कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि के मौके पर ग्राहकों को गैस सिलेंडर की खरीद पर 10 हजार एक रुपऐ तक का पेटीएम गोल्ड जीतने का मौका दिया जा रहा है. ये ऑफर 7 से 16 अक्टूबर तक के लिए है. ऐसे में अगर आपने इसका लाभ नहीं उठाया है तो चिंता करने की बात नहीं है. 10 हजार का गोल्ड जीतने के लिए अब भी आपके पास 3 दिन का समय है. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ…
Navratri Gold Offer for #HPGas customers is here!
Stand a chance to win @Paytm Gold worth ₹10001 on book & pay for your HP Gas cylinder through Paytm. You can pay for existing unpaid booking using Paytm app alsoOffer Period: 7-16 Oct '21
5 lucky winners every day
*T&C applies pic.twitter.com/Rp0WVe8DbC— Hindustan Petroleum Corporation Limited (@HPCL) October 7, 2021
कंपनी ने अपने ट्वीट में बताया है कि यूजर ऑनलाइन पेमेंट सर्विस Paytm के जरिए गैस की बुकिंग करेगा तो उसे 10 हजार एक रुपये तक गोल्ड जीतने का मौका मिल सकता है. कंपनी ने बताया है कि नवरात्रि गोल्ड ऑफर के तहत रोजाना 5 लकी विनर चुने जाएंगे. इसके बाद विजेताओं को पेटीएम की तरफ से 10,001 रुपये का 24 कैरेट गोल्ड दिया जाएगा.
- सिलेंडर बुक कराने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप में Book Gas Cylinder पर क्लिक करें.
- इसके बाद गैस प्रोवाइडर सेलेक्ट करें.
- इसके बाद मोबाइल नंबर, एलपीजी ID और कंज्यूमर नंबर डाल दें.
- अब आपको अपना पेमेंट मोड सिलेक्ट करना होगा. आप पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, कार्ड्स, नेट बैंकिंग में से कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं.
- पेमेंट करते ही आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा.
- ये ऑफर पेटीएम से गैस सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट पर ही लागू होगा.