महंगाई का तगड़ा झटका! 43.5 रुपये तक बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, जानिए अपने शहर का रेट
Advertisement
trendingNow1997452

महंगाई का तगड़ा झटका! 43.5 रुपये तक बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, जानिए अपने शहर का रेट

LPG Price Hike: अक्टूबर महीने के पहले दिन ही पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस के दाम बढ़ा दिए हैं और सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये की भारी बढ़ोतरी की है. आइए जानते हैं आपके शहर के रेट्स.

LPG Price Hike

नई दिल्ली: LPG Price Hike: बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है और एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. अक्टूबर महीने के पहले दिन ही पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस के दाम बढ़ा दिए हैं. आपको बता दें कि कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये की बढ़ोतरी की है. यानी अब आपके लिए रेस्टोरेंट और ढाबे आदि पर खाना महंगा हो सकता है.

  1. इंडियन ऑयल की वेबसाइट ने जारी किए नए रेट
  2. दिल्ली में कमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत 1736.5 रुपये हुई
  3. घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है
  4.  

इंडियन ऑयल की वेबसाइट ने जारी किए नए रेट

इंडियन ऑयल की तरफ से जारी किए गए नए रेट्स के अनुसार, अब दिल्ली में 19 किलोग्राम का कमर्श‍ियल सिलेंडर 1736.5 रुपये का हो गया है. पहले यह सिलेंडर 1693 रुपये का मिलता था. हालांकि घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, कोलकाता में अब 19 किलो वाले कमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है, जो पहले 1770.5 रुपये थी. बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं.

ये भी पढ़ें- Changes from 1st October: आज से बदल गए पैसे से जुड़े कई बड़े नियम! आपकी जेब पर सीधा होगा असर

रसोई गैस पर मिली राहत 

इससे पहले एक सितंबर को रसोई गैस यानी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया था. इस महीने घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- कल से बदल जाएगा रेलवे का बड़ा नियम, टिकट बुक करने से पहले जान लें वरना होगी दिक्कत

CNG की कीमत में भी होगी बढ़ोतरी 

गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने को नैचुरल गैस (Natural Gas) की कीमत में 62 फीसदी का इजाफा किया है. फर्टिलाइजर, बिजली उत्पादन और सीएनजी गैस (CNG Gas) तैयार करने में नैचुरल गैस का उपयोग होता है. इस फैसले के बाद सीएनजी, पीएनजी और फर्टिलाइजर की कीमत में भी तेजी की आशंका जताई जा रही है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news