Share Market: निवेशकों को झटका, इस कंपनी के शेयर को भारी नुकसान, 62 हजार करोड़ डूबे
Advertisement
trendingNow11242643

Share Market: निवेशकों को झटका, इस कंपनी के शेयर को भारी नुकसान, 62 हजार करोड़ डूबे

Share Price: शेयर बाजार में हुई गिरावट के कारण तीन कंपनियों के मार्केट कैप में काफी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से तीन कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 73,630.56 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

शेयर मार्केट

Share Market Update: शेयर मार्केट पिछले हफ्ते दबाव में देखा गया है. शेयर मार्केट में काफी बिकवाली हुई, जिसके कारण कई बड़ी कंपनियों के शेयरों को उसका नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं शेयर बाजार में हुई गिरावट के कारण तीन कंपनियों के मार्केट कैप में काफी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से तीन के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 73,630.56 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं रिलायंस के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक को भी नुकसान हुआ है और इनका भी मार्केट कैप गिर गया है.

इनका बढ़ा मार्केट कैप

वहीं सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा भी है. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, जीवन बीमा निगम (एलआईसी), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी और भारती एयरटेल शामिल है. पिछले हफ्ते इन सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 49,441.05 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. हालांकि सात कंपनियों के मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी तीन कंपनियों को हुए नुकसान से काफी कम है. वहीं बीते हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 179.95 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़ा और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 52.80 अंक या 0.33 प्रतिशत चढ़ा.

इतना हुआ नुकसान

पिछले हफ्ते की बात की जाए तो रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 62,100.95 करोड़ रुपये घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,654.2 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,89,700.16 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 4,875.41 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,36,364.69 करोड़ रुपये रह गया. वहीं इस रुख के उलट इंंफोसिस की बाजार हैसियत 15,172.88 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,907.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 11,200.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,16,690.11 करोड़ रुपये रहा.

इनको मिली बढ़त

इसके अलावा एलआईसी के बाजार मूल्यांकन में 9,519.12 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,28,044.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 8,489 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,396.32 करोड़ रुपये रही. सप्ताह के दौरान एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,924.46 करोड़ रुपये के उछाल से 4,01,114.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 1,043.49 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,69,833.12 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक की 91.72 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,51,892.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

ये है रैंक

वहीं शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

(इनपुट: भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news