घर बैठे ऐसे बना सकते हैं Masked Aadhaar Card, निजी जानकारी नहीं होगी चोरी
Advertisement

घर बैठे ऐसे बना सकते हैं Masked Aadhaar Card, निजी जानकारी नहीं होगी चोरी

Masked Aadhaar Card: अब आप अपने आधार कार्ड के नंबर को सिक्योर करने के लिए Masked आधार कार्ड को घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं. इस आधार कार्ड पर आधार नंबर के केवल लास्ट के 4 डिजिट ही दिखेंगे.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. Masked Aadhaar Card: आधार कार्ड बेहद जरूरी डॉक्युमेंट्स है. सभी सरकारी कामों में आधार की जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड पर 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है. आजकल masked आधार कार्ड आने लगे हैं. जिसमें आधार नंबर के केवल लास्ट के 4 डिजिट ही दिखते हैं. मतलब "xxxx-xxxx" जैसे आधार संख्या के शुरू के पहले 8 अंक नहीं दिखेंगे. Masked आधार में मूल आधार संख्या छिपी हुई रहती है. इसका मतलब कोई भी इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

  1. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से बनेगा
  2. केवल लास्ट के चार डिजिट ही दिखेंगे
  3. सिक्योर रहेगा आपका आधार नंबर

कैसे करें masked आधार डाउनलोड

अगर आप Masked आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका मोबाइल नंबर  UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है. Masked आधार डाउनलोड करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

ये भी पढ़ें: 14 और 9 साल के ये भारतीय भाई-बहन अमेरिका में कमाते हैं लाखों रुपये, जानिए क्या है इनका बिजनेस

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 'आधार डाउनलोड करें' ऑप्शन पर जाएं.
  • अब आधार/वीआईडी​​/नामांकन आईडी के ऑप्शन का चयन करना होगा और Masked आधार विकल्प पर टिक करें.
  • जो सेक्शन दिया है उसमें जरूरी डिटेल दर्ज करें और 'Request OTP' पर क्लिक करें.
  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
  • ओटीपी दर्ज करें, अन्य डिटेल दर्ज करें और 'आधार डाउनलोड करें' पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद आप अपना Masked आधार डाउनलोड कर सकते हैं.

डाउनलोड आधार कार्ड पर होगा पासवर्ड

इस प्रोसेस से आपके सिस्टम में जो आधार कार्ड PDF फॉरमेट में डाउनलोड होगा, वो एक पासवर्ड के जरिए सिक्योर होगा. आधार कार्ड की फाइल को खोलने के लिए आपको इस पासवर्ड को डालना होगा. ये पासवर्ड में आपके नाम के पहले चार अक्षर और फिर जन्म का वर्ष होगा. उदाहरण के लिए अगर किसी का नाम ramesh है और जन्मतिथि 27/08/1996 है, तो उसका पासवर्ड rame1996 होगा.

ये भी पढ़ें: अगर आपके पास है 1 रुपये का पुराना नोट, तो ऐसे कमा सकते हैं लाखों रुपये

पहचान बताने के लिए किया जा सकता है इस्तेमाल

जरूरत पड़ने पर पहचान बताने के लिए Masked आधार का उपयोग किया जा सकता है. हालांकि, किसी सरकारी योजनाओं के तहत लाभ उठाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते.

LIVE TV

Trending news