मंत्रियों के समूह ने BSNL-MTNL का विलय टाला
Advertisement
trendingNow1835324

मंत्रियों के समूह ने BSNL-MTNL का विलय टाला

मंत्रिमंडल ने घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल  (BSNL-MTNL) के लिये 69,000 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज (Revival Package) को मंजूरी दी थी, जिसमें दोनों कंपनियों के विलय की मंजूरी भी शामिल थी. 

मंत्रियों के समूह ने BSNL-MTNL का विलय टाला

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence minister Rajnath Singh) की अध्यक्षता में मंत्रियों के एक समूह ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल (BSNL-MTNL) का विलय वित्तीय कारणों से टाल दिया है. सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. 

मंत्रियों के समूह ने नोएडा में बीएसएनएल की छह हजार वर्गमीटर जमीन को एक लाख रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) को बेचने की मंजूरी दे दी.

रिवाइवल पैकेज की मिली थी मंजूरी

मंत्रिमंडल ने घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिये 69,000 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज (Revival Package) को मंजूरी दी थी, जिसमें दोनों कंपनियों के विलय की मंजूरी भी शामिल थी. एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, ‘‘मंत्रियों के समूह ने एमटीएनएल और बीएसएनएल के विलय को मुख्य रूप से एमटीएनएल पर उच्च ऋण के कारण टाल दिया है.’’

ये भी पढ़ें- कंपनी ने रचा इतिहास, Reliance को पछाड़ इस मामले में बनी नंबर-1

VIDEO

31 मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के परिणाम के अनुसार, बीएसएनएल और एमटीएनएल की कुल देनदारियां क्रमशः 87,618 करोड़ रुपये और 30,242 करोड़ रुपये थीं. दूरसंचार विभाग ने बीएसएनएल को मुंबई और दिल्ली के दूरसंचार सर्किल में काम करने के लिये लाइसेंस दिया है, जहां पहले से ही एमटीएनएल का परिचालन है.

 

Trending news